लखनऊ। आज के डिजिटल युग (Digital age) में परस्पर संवाद का तरीका बदल चुका है। इसके लिए लोग मैसेज का इस्तेमाल करते हैं और कई लोग तो मैसेज की जगह पर सिर्फ इमोजी और GIF के माध्यम से अपनी बात दूसरों तक पहुंचाते हैं। लेकिन एक व्यक्ति को Thumbs-up इमोजी (emoji) का इस्तेमाल करना भारी पड़ गया। कोर्ट ने उस पर 50 लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना लगा दिया।
पढ़ें :- Video : AI ने टेक्नोलॉजी पर हावी होने की जंग को शानदार तरीके से दर्शाया,एंटरटेनमेंट का नया तरीका दुनिया में मचा सकता है तहलका
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला कनाडा के सस्केचेवान का है, यहां पर किंग्स बेंच की अदालत ने क्रिस आचर (Chris Achter) नाम के किसान पर 61,641 डॉलर यानि 50 लाख रुपये से ज्यादा का फाइन लगाया है। इस मामले में किसान पर कॉन्ट्रैक्ट (Contract) पूरा न करने के लिए जुर्माना लगाया गया है। दरअसल,अनाज के खरीदार केंट मिक्क्लेबोरौघ (Kent Mickleborough) ने क्रिस आचर (Chris Achter) नाम के किसान को फोन से कांटेक्ट किया और मैसेज को फोन पर भेजकर कॉन्ट्रैक्ट का रिप्लाई करने के लिए कहा। इसपर किसान ने Thumbs-up इमोजी के जरिए रिएक्ट किया। जब डिलीवरी की बारी आई तो किसान ने Flax की डिलीवरी नहीं की और फिर इसके दाम बढ़ गए।
केंट का कहना था कि क्रिस ने मैसेज का रिप्लाई किया था, यानि डील (Deal Ok) ओके थी। लेकिन किसान का कहना था कि उसने केवल इमोजी के जरिए ये बताना चाहा कि कॉन्ट्रैक्ट मिल चुका है। इस मामले में दोनों के बीच विवाद खड़ा हो गया और मामला कोर्ट जा पहुंचा। जहां पर न्यायमूर्ति कीन ने किसान के खिलाफ जुर्माना लगा दिया।
इस दौरान न्यायमूर्ति ने जज ने अपने फैसले का समर्थन करने के लिए dictionary.com से इमोजी की परिभाषा का इस्तेमाल किया। dictionary.com के मुताबिक इमोजी का उपयोग डिजिटल संचार में सहमति, अप्रूवल या प्रोत्साहन व्यक्त करने के लिए किया जाता है। न्यायमूर्ति कीन ने स्वीकार किया कि ये परिभाषा आधिकारिक नहीं हो सकती लेकिन ये इमोजी उनकी समझ के अनुरूप है।