पालघर। महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर (Palghar) जिले से रविवार को सनसनीखेज खबर (Sensational News) आई है। मुंबई पुलिस ने बताया कि 16 साल की नाबालिग लड़की से गैंगरेप (Gangrape) के आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि रेप की यह घटना 16-17 दिसंबर की दरमियानी रात हुई है। आरोपियों ने पहले युवती के साथ एक सूने बंगले में दुष्कर्म किया और फिर उसे समुद्र किनारे ले जाकर प्रताड़ित किया।
पढ़ें :- शादी की सालगिरह पर पहले दूल्हा दूल्हन की तरह तैयार हुए दंपत्ति, और फिर उठाया ऐसा कदम जिसे देख सबके उड़ गए होश
पालघर जिले (Palghar District) के सतपती ग्रामीण पुलिस स्टेशन (Satpati Rural Police Station) के अधिकारी ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप (Gang Rape) सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। युवती ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि आरोपियों ने उसे 16 दिसंबर की रात 8 बजे से 17 दिसंबर की सुबह 10 बजे तक प्रताड़ित किया। आरोपी उसे माहिम गांव (Mahim Village) के एक सूने बंगले में ले गए और लगातार बलात्कार किया। उसके बाद वे उसे समुद्र किनारे ले गए और झाड़ियों में ले जाकर प्रताड़ित किया।
आरोपियों के खिलाफ इन धाराओं में दर्ज केस
पुलिस ने बताया कि युवती की शिकायत के आधार पर रविवार सुबह सभी 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 376 (डी), धारा 366 (ए), धारा 341, धारा 342, धारा 323 और पोक्सो एक्ट (POCSO Act) में मामला दर्ज किया है। सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है।
इन इलाकों के हैं आरोपी
पढ़ें :- Video-सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की बढ़ी सुरक्षा, बालकनी में लगाए गए बुलेटप्रूफ ग्लास, जानें पूरी अपडेट
सभी आरोपी माहिम, हनुमानपाड़ा, टेंबी, सफाले और वडराई इलाके के रहने वाले हैं। इस वारदात का पता लगने के बाद पालघर में सनसनी मच गई है।