Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कोरोना से कराहा बाजार : सेंसेक्स 1470 अंक लुढ़का, तो निफ्टी भी धड़ाम

कोरोना से कराहा बाजार : सेंसेक्स 1470 अंक लुढ़का, तो निफ्टी भी धड़ाम

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की जारी दूसरी लहर ने निवेशकों की  चिंता बढ़ा दी है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 813.07 अंकों (1.64 फीसदी) की भारी गिरावट के साथ 48,778.25 के स्तर पर खुला है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 245.90 अंक यानी 1.66 फीसदी की गिरावट के साथ 14,589 के स्तर पर खुला। आज 386 शेयरों में तेजी आई, 1181 शेयरों में गिरावट आई, वहीं 76 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बाजार में बिकवाली बढ़ती नजर आ रही है।

पढ़ें :- विपक्ष के समर्थकों के वोट काटने का कुत्सित खेल सिर्फ़ एक चुनाव क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हर जगह खेला जा रहा : अखिलेश यादव

सेंसेक्स में 1703.16 अंकों की गिरावट आई। 3.43 फीसदी लुढ़ककर यह 47888.16 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 529.90 अंक (3.57 फीसदी) नीचे 14304.95 के स्तर पर है। बीएसई का सेंसेक्स 625अंकों की गिरावट लेकर 48956.65अंक पर खुला और यही इसका अभी तक का उच्चतम स्तर भी रहा। बिकवाली के कारण यह 47888.73अंक के निचले स्तर तक फिसला। अभी यह 1686.20 अंकों यानी 3.40 प्रतिशत की गिरावट लेकर 47905.12अंकों पर कारोबार कर रहा है।

इसी तरह से एनएसई का निफ्टी 290अंकों की गिरावट लेकर 14644.65अंक पर खुला। इसके तुरंत बाद यह 14652.50अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा । इसके बाद शुरू हुई बिकवाली से यह 14336.75अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अभी यह 3.30प्रतिशत अर्थात 489.50अंक गिरकर 14345.35अंक पर कारोबार कर रहा है।

बता दें कि देश हाल के दिनों में कोरोना के मामलों में भारी बढ़ोत्तरी हुई है और कल एक दिन अब तक सबसे ज्यादा 1.69लाख से अधिक कोरोना संक्रमित मिले। इससे देश में फिर से पाबंदियां लगाए जाने को आशंका जताई जा रही है।

 

पढ़ें :- GST Council Meeting : अब पुरानी कार खरीदने पर देना होगा 18% जीएसटी, जानिए आप पर क्या होगा असर
Advertisement