लखनऊ: उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद स्टेशन पर बड़ा हादसा होने की खबर सामने आ रही है। दरअसल, दिल्ली से लखनऊ जा रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक लगेज बोगी कार में आग लग गई। आग लगने से अफरा तफरी का महोल बन गया। आग लगने के तुरंत बाद रेलवे प्रशासन के द्वारा तत्काल दमकल विभाग को जानकारी दी गई।
पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा
खबरों के माने तो जानकारी होते ही मौके पर पहुंची दमकल टीम को ट्रेन में लगी आग को बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और वहीं लगेज बोगी कार में लगी आग बुझने के बाद रेलवे प्रशासन ने बचे हुए सामान को बाहर निकालकर स्टेशन पर रखवा दिया। तब जाकर कहीं गाजियाबाद स्टेशन से शताब्दी एक्सप्रेस को रवाना किया जा सका।
इस दौरान गाजियाबाद स्टेशन पर लगभग 1 घंटा 35 मिनट तक शताब्दी एक्सप्रेस को खड़े रहना पड़ा जिस कारण से लखनऊ पहुंचने के अपने निर्धारित समय से ट्रेन लेट हो गए है। लेकिन वहीं आग किन कारणों से लगी, इसकी जांच रेलवे प्रशासन कर रहा है। पर दमकल कर्मचारियों की मानें तो शॉर्ट सर्किट के चलते लगेज बोगी में आग लगी होगी। वहीं अब शताब्दी एक्सप्रेस की लगेज बोगी में आखिर आग कैसे लग गई, इसका पता लगाया जा रहा है। संबंधित अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है।