नई दिल्ली। दुनियाभर में क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस, वॉलीबॉल, हॉकी, बैडमिंटन समेत अन्य खेल हैं। इन सभी खेलों की दुनियाभर में खूब खेला जाता है। इन सबसे अलग अब सेक्स को भी खेल की श्रेणी में ला दिया गया है। दरअसल, स्वीडन (Sweden) ने सेक्स को खेल के रूप में जगह दी है। इसको लेकर वो यूरोपियन सेक्स चैम्पियनशिप (european sex championship) की मेजबानी करने जा रहा है। स्वीडन के इस कदम के बाद हर कोई हैरान है।
पढ़ें :- Yemen Al Bayda gas station explosion : यमन के अल बायदा गैस स्टेशन पर विस्फोट में 7 की मौत, 65 घायल
मीडिया रिपोर्ट के मुताबित स्वीडन ने हाल ही में सेक्स को एक खेल के रूप में रजिस्टर किया है। यूरोपीयन सेक्स चैम्पियनशिप का आयोजन इसी महीने 8 जून से किया जाएगा। इसमें कुल 20 देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। इस खेल के लिए कई नियम भी बनाए गए हैं और ये कई हफ्तों तक चलेगा। इस चैंपियनशिप में प्रतिभागियों को हर दिन छह घंटे तक प्रतिस्पर्धा करनी होगी। प्रतिभागियों के पास 45 मिनट का होगा जिससे की वह मैच के लिए खुद को तैयार कर सके। इस चैंपियनशिप के लिए प्रतिभागियों में भी काफी उत्साह है।
जानिए इस चैंपियनशिप के नियम?
यूरोपियन सेक्स चैंपियनशिप (european sex championship) में कुल 16 प्रतियोगिताएं होगी। इसमें कई तरह के नियम हैं। वहीं हर खेल में कौन विनर होगा इसका फैसला जज और ऑडियंस के वोट से तय होगा। इस दौरान 30 प्रतिशत वोट जजों का जबकि 70 प्रतिशत वोट दर्शकों का होगा। इन दोनों के वोट के आधार पर मूल्यांकन कर विजेता घोषित किया जाएगा।
क्यों किया गया इसे खेल में शामिल
वहीं स्वीडिश फेडरेशन ऑफ सेक्स के प्रेसीडेंट ड्रैगन ब्राटिक का कहना है कि सेक्स को एक खेल के रूप में मान्यता देने से लोगों के बीच मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बढावा मिलेगा। इसके अलावा समाज में टैबू माना जाने वाला सेक्स के प्रति लोगों के विचारों में भी उदारता आएगी।