नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) इलाके में सोमवार को अतिक्रमण हटाने (Encroachment Removal) बुलडोजर (Bulldozer) के पहुंचते ही बवाल शुरू हो गया है। बुलडोजर (Bulldozer) को देखते हुए कुछ लोग आगे बैठकर विरोध प्रदर्शन करने लगे है। प्रदर्शनकारियों का का कहना है कि यहां बुलडोजर (Bulldozer) नहीं चलेगा।
पढ़ें :- संविधान RSS-BJP के लिए खोखली होगी, लेकिन हमारे लिए ये इस देश का DNA है: राहुल गांधी
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि गरीबों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। शाहीनबाग में बुलडोजर नहीं चलने देंगे, कोई नोटिस नहीं दिया गया। एक महिला ने कहा कि बिना नोटिस के कार्रवाई नहीं होने देंगे। यह असंवैधानिक है। मौके पर प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के खिलाफ भी नारे लगाए। पुलिसकर्मी उन लोगों को हटाने की कोशिश कर रही है।
कुछ स्थानीय नेता और लोग MCD के बुलडोजर के आगे बैठ गए हैंं फिलहाल MCD और बीजेपी के खिलाफ उनकी नारेबाजी जारी हैं फिलहाल शाहीन बाग में मलबा उठाने के लिए भी कुछ गाड़ियां लाई गई हैं। अतिक्रमण हटाने का काम दिल्ली पुलिस की पर्याप्त सुरक्षा की मौजूदगी में किया जाएगा। सुरक्षा बल के जवान अब बसों में शाहीन बाग पहुंचने लगे हैं। उनके पास आंसू गैस के गोले आदि भी हैं। प्रदर्शनकारियों में कुछ महिलाएं भी शामिल हैं। जिनका कहना है कि MCD को पहले उन पर बुलडोजर चलाना होगा।
बुलडोजर के सामने बैठ लोग खुद को कांग्रेस पार्टी से जुड़ा बता रहे हैं। प्रदर्शनकारी बोले कि गरीबों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। MCD के कर्मचारियों के हाथों में लाल रंग का रिबन बांधा गया है। ताकि उनकी पहचान हो सके।
दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि शाहीन बाग के पार्षद वाजिद खान किस तरह लोगों को अभियान के खिलाफ भड़काने का काम कर रहे हैं। मेरा दिल्ली पुलिस से निवेदन है कि जितनी देर तक कार्रवाई चले, उतनी देर तक पार्षद वाजिद खान को पुलिस सुरक्षा में रखे। pic.twitter.com/oNEaCsfSiV
पढ़ें :- झारखंड में मोहब्बत और भाईचारे की ही जीत होगी,हम BJP की नफरत और अन्याय की राजनीति कामयाब नहीं होने देंगे: मल्लिकार्जुन खड़गे
— PardaphashNews (@PardaPhashNews) May 9, 2022
वाजिद खान भड़का रहे, पुलिस सुरक्षा में रखे: बीजेपी
शाहीन बाग में चलने वाले बुलडोजर पर दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि लंबे समय से इसकी मांग चल रही थी। कपूर ने कहा कि शाहीन बाग के पार्षद वाजिद खान किस तरह लोगों को अभियान के खिलाफ भड़काने का काम कर रहे हैं। मेरा दिल्ली पुलिस से निवेदन है कि जितनी देर तक कार्रवाई चले, उतनी देर तक पार्षद वाजिद खान को पुलिस सुरक्षा में रखे।