नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में सीएए विरोधी प्रदर्शनों (Anti-CAA Protests) के दौरान एक पुलिसकर्मी पर बंदूक तानने वाले आरोपी शाहरुख पठान का 23 मई को अपने आवास पर 4 घंटे की पैरोल (4-Hour Parole) पर पहुंचा था। इस दौरान उसका स्वागत किया गया। उसे अपने बीमार पिता से मिलने के लिए पैरोल मिली। इस वायरल वीडियो की पुलिस ने पुष्टि की है।
पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज
video viral: दिल्ली दंगों का आरोपी शाहरुख पठान पैरोल पर रिहा,हुआ भव्य स्वागत pic.twitter.com/dAVRXUYO0v
— PardaphashNews (@PardaPhashNews) May 27, 2022
बता दें कि 2020 में दिल्ली दंगों के दौरान एक पुलिस वाले पर बंदूक तानने वाला शाहरुख पठान जेल से छूटा था । जेल से छूटने के बाद उसका जिस तरह से स्वागत हुआ उसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
पढ़ें :- Video- ये पाकिस्तानी लड़की नहीं गई स्कूल, फिर भी बोलती है 6 फर्राटेदार भाषाएं, शुमायला ने साबित किया प्रतिभा नहीं होती संसाधन की मोहताज
बता दें कि शाहरुख पठान जब जेल से पैरोल पर छूटकर अपने घर पहुंचा तो हालात कुछ ऐसे बने जैसे वह कोई जंग जीतकर आया हो। सिर्फ चार घंटे के लिए पैरोल पर जेल से बाहर आया शाहरुख पठान जब अपने इलाके में पहुंचा तो लोगों की भीड़ उसके स्वागत के टूट पड़ी। एक ओर जहां पुलिस उसके आगे चल रही थी वहीं उसके समर्थकों की भारी भीड़ उसके पीछे-पीछे चल रही थी।
उसकी गली में लोग जोर-जोर शोर कर उसका स्वागत कर रहे थे। गली में मौजूद लोग शाहरुख शाहरुख की आवाजें लगा रहे थे। उन्हीं में से कुछ लोगों ने वीडियो बनाया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।