Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Share Market Opening Today: इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध का शेयर बाजार पर दिखा असर, सेंसेक्स में 500 अंकों की गिरावट

Share Market Opening Today: इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध का शेयर बाजार पर दिखा असर, सेंसेक्स में 500 अंकों की गिरावट

By Abhimanyu 
Updated Date

Share Market Opening on Today 9 October: आतंकवादी संगठन हमास (Terrorist Organization Hamas) के हमले से इजरायल और फिलिस्तीन के बीच शुरू हुए युद्ध का व्यापक असर शेयर मार्केट (Share Market) पर देखने को मिला है। जैसा कि पहले से संकेत मिल रहे थे कि युद्ध का शेयर बाजार पर असर पड़ेगा। ऐसे में जब हमले के बाद जब आज पहली बार खुले बाजार ने शुरुआत में ही गोता लगा दिया।

पढ़ें :- Stock Market Crash : शेयर बाजार में आए भूचाल से निवेशकों के 5.5 लाख करोड़ रुपये स्वाहा, BSE का घट गया मार्केट कैप

सोमवार को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों ही शुरुआती कारोबार में बड़ी गिरावट का शिकार हो चुके हैं। सेंसेक्स 470 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ खुला। सुबह के 9:20 बजे सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा गिरकर 65,500 अंक से नीचे कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी करीब 170 अंक गिरकर 19,485 अंक से भी नीचे आ गया था। कारोबार में ज्यादातर बड़े शेयरों की शुरुआत खराब रही है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 24 रेड जोन में खुले. शुरुआती सेशन में सिर्फ एचसीएल टेक (HCL Tech), टीसीएस (TCS), इंफोसिस (Infosys) और टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयर ही ग्रीन जोन में हैं। टाटा स्टील और एनटीपीसी में 2-2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई है। जेएसडब्ल्यू स्टील, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड कॉरपोरेशन जैसे शेयर भी भारी नुकसान में हैं।

Advertisement