नई दिल्ली। भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट भारत वापस आ गईं हैं। सुबह 11 बजे वह दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची। पेरिस ओलंपिक में मेडल न लाने का गम उनके चेहरे पर साफ दिखा। वतन वापसी के दौरान वो काफी भावुक भी हो गईं। उन्होंने अपनी प्रतिक्रया देते हुए कहा कि, इतना प्यार और सम्मान देने के लिए मैं अपने देशवासियों की शुक्रगुजार हूं।
पढ़ें :- चीन से आयात का विरोध कर रहे थे, यहां तो साक्षात स्वागत कर रहे हैं...भाजपा सरकार पर बरसे अखिलेश यादव
वहीं, पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा, वो चैंपियन है इसलिए चैंपियन की तरह स्वागत हो रहा है। मेडल मिलना या ना मिलना वो भाग्य की बात है…देशवासियों का धन्यवाद। वहीं, इस मौके पर उनके साथ बजरंग पुनिया और पहलवान साक्षी मलिक भी मौजूद थे। साक्षी मलिक ने कहा कि, आज बहुत बड़ा दिन है। विनेश ने देश और महिलाओं के लिए जो किया है, वह बेहतरीन है। मुझे उम्मीद है कि उन्हें यह सम्मान मिलता रहेगा।
बता दें कि, विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में महिला कुश्ती के 50 किग्रा में लड़ी थीं। उन्होंने अपने पहले मैच में विनेश ने पिछले ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट व वर्ल्ड चैंपियन पहलवान को हराया था। इसके बाद विनेश ने क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में दमदार जीत दर्ज की। हालांकि, फाइनल वाले दिन वह 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से डिसक्वालीफाई हो गईं। इसके कारण उन्हें मेडल नहीं मिला।
पढ़ें :- ODI Ranking Alert : किंग कोहली 5 साल बाद फिर बनें वनडे के नंबर- 1 बल्लेबाज, रोहित शर्मा तीसरे पायदान पर खिसके