Sheetal Thakur Baby Shower Party: एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की पत्नी शीतल ठाकुर (Sheetal Thakur) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को खूब एन्जॉय कर रही हैं। इस जोड़े ने आज (12 दिसंबर), मंगलवार को बेबी शॉवर की मेजबानी (hosting a baby shower) की और उसी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। शीतल ने ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
पढ़ें :- एक्टिंग से संन्यास नहीं ले रहे 12वीं फेल एक्टर, खुद किया खुलासा
आपको बता दें, एक तस्वीर में विक्रांत और शीतल को अपने होठों को छूते हुए देखा जा सकता है। शीतल ने इस इवेंट में हरे रंग की ड्रेस पहनी है. उन्होंने अपने लुक को गोल्ड इयररिंग्स से पूरा किया। इसमें शीतल के जंगल-थीम वाले बेबी शॉवर केक की भी झलक देखने को मिली।
एक अन्य तस्वीर में शीतल अपनी दोस्त के साथ अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए लिखती हैं, ‘जिंदगी बेहतर हो रही है।’ आप उत्साहित हैं. इस जोड़े ने पिछले फरवरी में शादी की थी। शादी से पहले वे करीब सात साल तक साथ रहे। 2019 में उनकी सगाई हुई।
दोनों की पहली मुलाकात ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल में हुई थी। हाल ही में विक्रांत द्वारा निर्देशित फिल्म ट्वेल्थ फेल्योर रिलीज हुई थी। फिल्म हिट रही और विक्रांत के अभिनय को भी खूब सराहा गया। विक्रांत ‘सख्त बेहश्त’, ‘नूर गैस लाइट’ और ‘मुंबईकर’ में भी नजर आ चुके हैं। वह जल्द ही फिल्म यार जैगेरी, बख्श 36 और फिर आई होसैन डेलरुबा में नजर आएंगे।