Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Oops Moment का शिकार Shefali Jariwala, ट्रोलर्स बोले- हमें सब दिख गया

Oops Moment का शिकार Shefali Jariwala, ट्रोलर्स बोले- हमें सब दिख गया

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bollywood news: बॉलीवुड फेमस एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं। शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं हैं। इन दिनो शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) अपने पति के संग मालदीव में छुट्टियां मना रही थीं। वहीं वह अपने पति के संग बोट पर पोज दे रही थीं तभी एक हवा के झोंके के कारण वह Oops Moment का शिकार बन गईं।

पढ़ें :- Cute girl video: छोटे भाई की एक झलक देखते ही खुशी से झूम उठी नन्नी बच्ची, वीडियो देख लोगो बोले सो क्यूट

दरअलस इस साल गर्मियों की शुरुआत में शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) अपने पति पराग त्यागी के साथ छुट्टियां मनाने मालदीव गई थीं। उनकी छुट्टियां काफी मजेदार रहीं।  वहां से उन्होंने कई फोटोज और वीडियोज भी पोस्ट किए थे।

इसी बीच उन्होंने एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे पति के संग टाइटैनिक फिल्म के सिग्नेचर पोज को रिक्रिएट कर रही थीं और इसी बीच वह Oops Moment का शिकार हो गई हैं। अब उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- Video-अमीषा पटेल ने फिल्म 'कहो न प्यार है' के 25 साल पूरे होने का मनाया जश्न , हुई उप्स मोमेंट का शिकार

दरअसल, शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) इस वीडियो में तेज हवाओं के बीच क्रूज पर टाइटैनिक वाला पोज देती दिख रही हैं। इस वीडियो में शेफाली लेस स्टाइल व्हाइट ड्रेस में खूबसूरत नजर आ रही हैं। लेकिन ये शॉर्ट ड्रेस तेज हवाओं के कारण उड़ने लगी और उन्हें Oops Moment का सामना करना पड़ा। भले ही शेफाली को इससे कोई असर न पड़ा हो, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी इस गलती पर क्लास लगा दी। तो कुछ यूजर्स ने उनके मजे लिए और ट्रोल किया। किसी ने कहा, ‘हवा में उड़ाता जाए’, किसी ने लिखा, ‘हमें सब दिख गया’ और भी कई ने अलग-अलग कमेंट किए हैं।

Advertisement