Shehnaaz Gill Dance Video: फेमस एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम जमाने में लगी हुई हैं। इस वर्ष उनकी एक नहीं बल्कि दो-दो फिल्में रिलीज हुई। दोनों ही फिल्में पर्दे पर कुछ कमाल नहीं कर पाई। वही इन दिनों शहनाज (Shehnaaz Gill) मुंबई से दूर पंजाब में हैं। वो फिलहाल अपने काम से फ्री होकर अमृतसर पहंची हैं।
पढ़ें :- Shehnaaz Gill Video: Shehnaaz Gill ने शेयर किया दादा दादी का प्यार भरा वीडियो
सोशल मीडिया पर शहनाज (Shehnaaz Gill) ने एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वह दोस्तों के साथ ढोल पर भांगड़ा करती दिखाई दे रही हैं। शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं। शहनाज आए दिन अपनी नई-नई फोटोज और वीडियोज शेयर करती है।
इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। सोमवार को शहनाज (Shehnaaz Gill) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह दोस्तों के साथ ढोल पर जमकर डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो में देख सकते हैं सब एक के बाद एक पंजाबी स्टाइल में गाना गाते दिखाई दे रहे हैं डांस भी करते नजर आ रहे है।
बता दे कि शहनाज लंबे समय के बाद अपने गांव पहुंची है और अपने खेतों के बीच घूम रही है। वही बात यदि शहनाज के वर्कफ्रंट की करें तो शहनाज हाल ही में भूमि पेडनेकर, डॉली सिंह, कुशा कपिला और शिबानी के साथ फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ में दिखाई दी थी। वहीं इससे पहले वह सलमान खान के साथ फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आई थी। यह फिल्म शहनाज की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी।