मुंबई: सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) के पार्थिव शरीर को लेकर कूपर अस्पताल से एम्बुलेंस निकल कर सीधे श्मशान घाट पहुंच चुकी है। अब सीधे ओशिवारा श्मशाम घाट पर जल्द ही कूपर अस्पताल के सामने फैंस का भारी जमावड़ा लगा हुआ है। सभी सिद्धार्थ शुक्ला को आखिरी अलविदा कहना चाहते हैं।
पढ़ें :- Hina Khan pic: Third Stage Breast Cancer से जूझ रही Hina Khan ने कराया हॉट फोटोशूट
कुछ ही देर में पंच तत्वों में विलीन हो जाएंगे सिद्धार्थ शुक्ला। ब्रह्मकुमारी रीति-रिवाज के साथ सिद्धार्थ को आखिरी अलविदा कहा जाएगा। इस रीति रिवाज में आत्मा को सेलिब्रेट किया जाता है।
ब्रह्मकुमारी तपस्विनी का कहना है कि शरीर इंसान का चला जाता है, लेकिन आत्मा अमर रहती है। इसके लिए रोना नहीं चाहिए। शहनाज गिल भी ओशिवारा श्मशान घाट पहुंच चुकी हैं। उन्हें पुलिस के प्रोटेक्शन के साथ लाया गया है।