Raj Kundra soft pornography case: सॉफ्ट पोर्नोग्राफी के केस में फंसे राज कुंद्रा (Raj Kundra) को भले ही इस केस में बेल मिल गई हो लेकिन इस केस में अब भी नए मोड आ रहें हैं। दरअसल, जेल से निकलने के बाद राज कुंद्रा (Raj Kundra) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने शर्लिन चोपड़ा (Sherlin Chopra) पर मानहानी का मुकदमा (defamation suit) ठोका था।
पढ़ें :- राहुल गांधी से ये बॉलीवुड हसीना शादी करने को है तैयार, कहा - राजनीतिक की दुनिया के हैं मोस्ट एलिजिबल बैचलर
अब इसका जवाब देने के लिए शर्लिन चोपड़ा (Sherlin Chopra) ने बुधवार को राज कुंद्रा (Raj Kundra) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के खिलाफ भेजे गए जवाबी नोटिस को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी।
आपको बता दें, शर्लिन चोपड़ा (Sherlin Chopra) ने बताया कि राज और शिल्पा ने उन्हें अंडरवर्ल्ड की धमकी दी और फिर मानहानि का नोटिस भेजा। शर्लिन (Sherlin Chopra) ने राज-शिल्पा को जवाबी नोटिस भेजकर मानसिक प्रताड़ना के लिए 75 करोड़ रुपए मांगे हैं। एक्ट्रेस ने मुंबई पुलिस से अपना बयान दर्ज करने का अनुरोध किया ताकि उनकी शिकायत पर कार्रवाई हो सके।
वादे के मुताबिक नहीं दिये पैसे
शर्लिन ने 14 अक्टूबर को जुहू पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि उन्होंने राज कुंद्रा (Raj Kundra) के ‘जेएल स्ट्रीम’ कंपनी के लिए 3 वीडियो शूट किए थे, लेकिन उन्होंने वादे के मुताबिक पैसे नहीं दिए। उन्होंने यह भी कहा था कि राज जिस्म की नुमाइश करवाने के बाद कलाकारों को पेमेंट नहीं करते हैं। सीएम उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) से अपील करते हुए कहा कि वे मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को निर्देश दें ताकि पुलिस उनका बयान दर्ज कर ले। ये वीडियो एक्ट्रेस ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है।
पढ़ें :- Karishma Tanna hot pic: करिश्मा तन्ना ने ब्लैक आउटफिट में कराया हॉट फोटोशूट, तस्वीरें देख फैंस हुए दीवाने
रिपुसूदन एकेए राज कुंद्रा (Raj Kundra) के बारे में शर्लिन ने बताया कि राज उन्हें धमकी देते थे कि उनके सिर पर बिग बॉस का हाथ है। शिल्पा-राज कुंद्रा (Shilpa-Raj Kundra) के कारनामों के बारे में सब जानते हैं। पोर्नोग्राफी केस (pornography case) के मुख्य अभियुक्त, मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) ने जिसके खिलाफ 1500 पेज की चार्ज शीट फाइल की है उसकी क्या रेपोटेशन है।
शर्लिन (Sherlin Chopra) ने कहा कि 19 अप्रैल को शिल्पा ने उनसे बात की थी और जेएल स्ट्रीम से जुड़ने को कहा था। साथ ही यह भी कहा था कि उनके पति शक्ति कपूर नहीं हैं। इसके बाद शर्लिन ने अपनी शिकायत वापस ले ली थी। शर्लिन ने कहा कि राज और शिल्पा नहीं चाहते कि मेरा बयान दर्ज किया जाए। इसलिए जब भी मैं पुलिस स्टेशन जाती हूं तो कभी मुझे अंडरवर्ल्ड की धमकी दी जाती है। कभी मानहानि का मुकदमा किया जाता है।