Shikhar Dhawan supported Rohit Sharma : करीब 12 साल बाद घर पर टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Indian captain Rohit Sharma) समेत टीम के अन्य सीनियर खिलाड़ियों की जमकर आलोचना हो रहा है। फैंस ने सोशल मीडिया पर रोहित की कप्तानी पर भी सवाल खड़े किए हैं। हालांकि, भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने रोहित पर सवाल खड़े करने को गलत बताया है।
पढ़ें :- IND vs AUS: केएल राहुल के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी हुए चोटिल, अभ्यास के दौरान घुटने पर लगी चोट
एक मीडिया समूह से बातचीत में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा, “आप सभी जिस दबाव के बारे में बात करते हैं वह ऐसा कुछ नहीं है जिसे हम महसूस करते हैं। हालांकि, खेल में दबाव होता है, हम हार या जीत पर ध्यान नहीं देते हैं। यह खेल का हिस्सा है। एक क्रिकेटर के रूप में हम इस तरह से नहीं सोचते हैं।” उन्होंने कहा, “रोहित एक ग्रेट लीडर हैं। यह सिर्फ जीत और हार के बारे में नहीं है। टीम का अपने लीडर के साथ बॉन्ड है।”
बता दें कि न्यूजीलैंड टीम ने भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैच जीतकर सीरीज पर 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। यह पहली बार है जब न्यूजीलैंड ने भारत में कोई टेस्ट सीरीज जीती हो। दूसरी तरफ, इस हार के साथ भारत के साल 2012 के बाद से घर में लगातार टेस्ट सीरीज जीतने का सिलसिला भी टूट गया है। इस सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। कीवी टीम ने इस मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम किया था। जिसके बाद पुणे टेस्ट में मेहमान टीम ने भारत को 113 रनों से मात दी है।