Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. shiv kee vishesh krpa : सोमवार को इस काम से शिव परिवार होता है प्रसन्न, मिलता शुभ फल

shiv kee vishesh krpa : सोमवार को इस काम से शिव परिवार होता है प्रसन्न, मिलता शुभ फल

By अनूप कुमार 
Updated Date

shiv kee vishesh krpa : सोमवार के दिन को महादेव का दिन मना जाता है। इस दिन शिव परिवार को खुश करने के लिए शिव प्रार्थना की जाती है। माता पार्वती और भगवान गणेश के साथ-साथ पूरा खुश होता है। सोमवार को भक्त गण शिवजी की पूरे विधि-विधान से पूजा आराधना करते हैं।

पढ़ें :- Tulsi Vivah 2024 : तुलसी विवाह के दिन करें ये उपाय , दूर होती है पैसों से जुड़ी परेशानी

सोमवार के दिन  शिवजी पर  चंदन, अक्षत, बिल्व पत्र, धतूरा या आंकड़े के फूल चढ़ाने चाहिए। ये सभी चीजें भगवान शिव की प्रिय हैं। इन्हें चढ़ाने पर भोलेनाथ खुश होकर अपनी कृपा बरसाते हैं। मान्यता है कि सोमवार के दिन महामृत्युंजय मंत्र का जाप 108 बार करने से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

भगवान शिव भक्‍तों की हर मनोकामना पूर्ण करते हैं। व्रत और पूजा करने वालों के जीवन से दुख, रोग, क्‍लेश व आर्थि‍क तंगी दूर होती है। कुवांरी कन्‍याओं द्वारा इस द‍िन व्रत व शि‍व पूजन कि‍ए जाने से उनका व‍िवाह हो जाता है।

Advertisement