यूपी की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय (Samajwadi Party Office) के पास एक व्यक्ति मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। युवक का नाम राजीव सैनी बताया जा रहा है। वह संविदा चालक है। टावर पर चढ़े युवक की पत्नी ने बताया कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से मिलने आए थे।
लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय (Samajwadi Party Office) के पास एक व्यक्ति मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। युवक का नाम राजीव सैनी बताया जा रहा है। वह संविदा चालक है। टावर पर चढ़े युवक की पत्नी ने बताया कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से मिलने आए थे। मगर उन्हें सीएम से नहीं मिलने दिया गया। जिसके बाद युवक टावर पर चढ़ गया। युवक को नीचे उतारने के लिए मौके पर पुलिस बल मौजूद है। साथ ही फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया है। युवक के हाथ में पेट्रोल की बोतल भी है। उसे सुरक्षित उतारने के लिए जद्दोजहद की ।
विक्रमादित्य मार्ग (Vikramaditya Marg) पर समाजवादी पार्टी कार्यालय (Samajwadi Party Office) के पास चौराहे पर लगे मोबाइल टावर की सबसे ऊपरी चोटी पर बैठ था। वह अपने हाथ में पेट्रोल की बोतल भी लिए हुए था। वह लगातार ऊपर से कूदने की धमकी दे रहा था। वहीं, इसकी सूचना पर गौतम पल्ली थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। अब पुलिस उसे समझा बुझाकर नीचे उतार लिया है। हालांकि, युवक नीचे आने को तैयार नहीं हो रहा था। आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने मौके पर हाइड्रोलिक क्रेन भी बुलवा ली थी।
टावर पर चढ़े युवक के साथ उसकी पत्नी भी गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से मिलने पहुंची थी। यहां उन्हें मिलने नहीं दिया गया। इसके बाद वह टावर पर चढ़ गया। पत्नी ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पति अलीगढ़ में संविदा पर बस चलाकर परिवार का पालन पोषण करते हैं। आरोप है कि विभागीय अधिकारी अक्सर उसके पति को गालियां देते हैं और पीटते हैं। कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। शिकायत की जानकारी मिलने पर अधिकारियों का बर्ताव और भी खराब हो जाता है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित अपनी पत्नी के साथ पहले भी शिकायत लेकर कई बार लखनऊ आ चुका है। इसके बावजूद उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। बताया जा रहा है कि युवक ने अपनी मांगे न पूरी होने के चलते पहले भी टावर पर चढ़कर आत्महत्या करने की बात कही थी, लेकिन अधिकारियों ने उसे आश्वासन देकर रवाना कर दिया। जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो युवक गुरुवार को सीएम से मिलने पहुंचा, लेकिन मुलाकात न होने पर वह पुनः हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर टावर पर चढ़ गया । फिलहाल पुलिस अब उसे उतार लिया है।
मान मनौव्वल के बाद नीचे उतरा
गुरुवार को करीब 2 घंटे चले हंगामे के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने युवक को हाइड्रोलिक क्रेन से नीचे उतारा। एसीपी हजरतगंज अरविंद कुमार वर्मा फायर कर्मी के साथ क्रेन पर गए। इसके बाद उन्होंने युवक को नीचे उतरा। इस दौरान युवक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अलीगढ़ में परिवहन विभाग में बड़े स्तर पर घोटाला चल रहा है। विरोध करने पर अधिकारी अत्याचार करते हैं। युवक ने कहा कि अधिकारी उससे मारपीट करते हैं। आए दिन उसे पीटा जाता है। कई बार शिकायत करने के बावजूद अधिकारी सुन नहीं रहे हैं।
फ़रियादी कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा सरकार : अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (National President of Samajwadi Party Akhilesh Yadav) ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर लिखा कि ये है उप्र में मुख्यमंत्री जी के तथाकथित दरबार की सच्चाई, जहां नहीं होती कोई सुनवाई। इसी से हताश होकर एक फ़रियादी टॉवर पर चढ़ गया था और उतरने का नाम ही नहीं ले रहा था।
ये है उप्र में मुख्यमंत्री जी के तथाकथित दरबार की सच्चाई, जहाँ नहीं होती कोई सुनवाई। इसी से हताश होकर एक फ़रियादी टॉवर पर चढ़ गया था और उतरने का नाम ही नहीं ले रहा था।
हम उस फ़रियादी से आग्रह करते हैं कि आइंदा अपना जीवन ख़तरे में न डाले क्योंकि जिनके हृदय में न दया है, न करूणा,… pic.twitter.com/u3xhBMR6XH
पढ़ें :- UP में 6 महीने तक कर्मचारी नहीं कर सकेंगे हड़ताल: अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा, कहा-भाजपा डरी हुई सरकार
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 7, 2024
उन्होंने कहा कि हम उस फ़रियादी से आग्रह करते हैं कि आइंदा अपना जीवन ख़तरे में न डाले क्योंकि जिनके हृदय में न दया है, न करूणा, न ही प्रेम उनके सामने गुहारने-पुकारने से क्या फ़ायदा। आशा है शासन-प्रशासन उस व्यक्ति के साथ कोई अवांछित व्यवहार नहीं करेगा और उसकी समस्या का समाधान करेगा। फ़रियादी कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!