लखनऊ। उत्तरप्रदेश में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनने के बाद सपा ने अपने नेता विरोधी दल की घोषणा कर दी है। समाजवादी पार्टी ने इससे पूर्व की सरकार में नेता विरोधी दल रहे राम गोविंद चौधरी की जगह पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और जसवंत नगर से जीत दर्ज कर विधान सदन पहुंचे शिवपाल यादव को नेता प्रतिपक्ष बनाया है। सपा के प्रदर्शन पर मीडिया से मुखातिब शिवपाल यादव ने पार्टी की कमियों पर भी प्रकाश डाला है जिस कारण उन्हे हार मिली है।
पढ़ें :- Singer Sharda Sinha passes away: बिहार की फेमस लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, कई दिनों से एम्स में थीं भर्ती
जसवंतनगर सीट से सपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े शिवपाल यादव ने अपनी सीट को बचा ली लेकिन सपा प्रदेश में सरकार नहीं बना पाई। 2017 के मुकाबले इस बार सपा ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए सीटों में बढ़ोत्तरी हासिल की। उन्होंने कहा, माहौल अनुकूल था, पार्टी में कमियां थीं, हम उन पर विचार करेंगे और उनका विश्लेषण करेंगे। शिवपाल यादव बोले पार्टी को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा, जीतने वाले विधायकों के साथ हमारा वोट-शेयर बढ़ा है लेकिन कहीं न कहीं बीजेपी को फायदा मिला है। बता दें कि पिछली सरकार में नेता प्रतिपक्ष रहे राम गोविंद चौधरी को इस चुनाव में करारी हार मिली है। उन्हें भाजपा की नेत्री केतकी सिंह ने लगभग 25 हजार वोटों से हराया है।