Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Shivsena UBT 2nd List: उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने जारी की दूसरी लिस्ट; 15 उम्मीदवारों का नाम शामिल

Shivsena UBT 2nd List: उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने जारी की दूसरी लिस्ट; 15 उम्मीदवारों का नाम शामिल

By Abhimanyu 
Updated Date

Shivsena UBT 2nd List: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें पार्टी ने 15 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। इससे पहले पार्टी ने अपनी पहली कैंडिडेट लिस्ट में 65 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी। यानी शिवसेना (यूबीटी) ने अब तक 80 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।

पढ़ें :- Assembly elections: महाराष्ट्र में दोपहर एक बजे तक 32.18 और झारखंड में 47.92 फीसदी हुआ मतदान

शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट के मुताबिक, धुले शहर से अनिल गोटे, चोपडा (अज) से राजू तडवी, जळगाव शहर से जयश्री सुनील महाजन, बुलढाणा से जयश्री शेळके, दिग्रस से पवन श्यामलाल जयस्वाल, हिंगोली से रूपाली राजेश पाटील और परतूर से आसाराम बोराडे को टिकट दिया गया है। देवळाली (अजा) से योगेश घोलप, कल्याण पश्चिम से सचिन बासरे, कल्याण पूर्व से धनंजय बोडारे, वडाळा से श्रद्धा श्रीधर जाधव, शिवडी से अजय चौधरी, भायखळा से मनोज जामसुतकर, श्रीगोंदा से अनुराधा राजेंद्र नागावडे और कणकवली से संदेश भास्कर पारकर को उम्मीदवार बनाया गया है।

बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान और फिर 23 नवंबर को काउंटिंग के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे। इस चुनाव में सीट बंटवारे के लिए महाविकास अघाड़ी के दलों (कांग्रेस, शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे और एनसीपी शरदचंद्र पवार) ने 85+85+85 का फॉर्मूला तय किया है, जबकि बाकी सीटें एमवीए अपने सहयोगी दलों को दे सकता है।

Advertisement