नई दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) चाहते हैं कि विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट (T20I cricket) से रिटायरमेंट (Retirement) ले लें। इसका कारण भी पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने बताया है। उनका कहना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) को टी20आई क्रिकेट (T20I cricket) से संन्यास इसलिए ले लेना चाहिए, क्योंकि उन्हें अपनी ‘पूरी ऊर्जा’ सबसे छोटे प्रारूप में नहीं लगानी चाहिए।
पढ़ें :- First Kho Kho World Cup : भारत पहले खो खो वर्ल्ड कप की करेगा मेजबानी, KKFI ने आईओए के साथ की साझेदारी
रावलपिंडी एक्सप्रेस (Rawalpindi Express) के नाम से फेमस शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने रविवार को टी20 विश्व कप मैच में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रनों की तूफानी पारी खेलने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) की सराहना की, जिससे भारत ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में चार विकेट से रोमांचक जीत हासिल की। विराट ने एक तरह से पाकिस्तान के पेस अटैक को धराशायी कर दिया था।
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि मेरे हिसाब से उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपने जीवन की सबसे बड़ी पारी खेली। उन्होंने इस तरह खेला, क्योंकि उन्हें आत्मविश्वास था कि वह ऐसा करेंगे। वह एक धमाके के साथ वापस आ गए हैं। मैं चाहता हूं कि वह T20I से संन्यास ले लें, क्योंकि मैं नहीं चाहता कि वह अपनी पूरी ऊर्जा T20I क्रिकेट में लगाएं।
उन्होंने कहा कि आज की तरह इसी तरह की प्रतिबद्धता के साथ वह वनडे क्रिकेट में तीन शतक लगा सकते हैं। टूर्नामेंट के सबसे हाई वोल्टेज मैच में भारतीय टीम पिछड़ गई थी, लेकिन कोहली ने अकेले ही भारत को जीत दिलाने की ठान ली थी। अख्तर ने उस दौर को भी याद किया जब विराट कोहली (Virat Kohli) को बल्ले से लंबे समय तक खराब फॉर्म के लिए आलोचना झेलनी पड़ी थी।