राजस्थान के उदयपुर से अंधविश्वास से भरा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने खुद को भगवान का अवतार बताकर एक महिला को पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया यह कह कर अभी इस महिला को जिंदा कर दूंगा…
पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो
घटनास्थल पर मौजूद युवकों ने इस घटना का वीडियो बना लिया। उनके कैमरे में बुजुर्ग महिला की मौत का लाइव वीडियो कैद हो गया। हैरानी वाली बात तो ये है कि उनमें से किसी ने भी बुजुर्ग को महिला को बचाने की कोशिश भी नहीं की। पुलिस ने हत्या के आरोपी बुजुर्ग व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
तरपाल में पगडंडी पर एक बुजुर्ग महिला मृत अवस्था में पाई गई
दूसरी तरफ बुजुर्ग महिला की हत्या का लाइव वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बुजुर्ग व्यक्ति को फांसी दिए जाने की मांग ट्रेंड कर रही है। मामले में पुलिस अधीक्षक भवन भूषण यादव ने मीडिया को बताया कि सायरा थाने में सूचना मिली थी, जिसमें बताया गया था कि थाना क्षेत्र हमराई पाल गांव तरपाल में पगडंडी पर एक बुजुर्ग महिला मृत अवस्था में पाई गई।
मौके पर पहुंचे टीम को बुजुर्ग महिला का खून से लतपत शव मिला। जिसकी पहचान कालकी बाई उम्र 85 साल सायरा थाना क्षेत्र की निवासी थी। महिला के शव को मोर्चरी में रखा गया है। मृतक महिला के पुत्र ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पढ़ें :- राजस्थान के दौसा में 150 फीट नीचे बोरवेल में गिरा पांच साल का मासूम आर्यन, 27 घंटे बाद भी जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन
मृतक महिला के पुत्र वरदा राम ने पुलिस को बताया कि उसकी मां कालकी बाई छोटे भाई नवलराम के साथ पैदल दिन में अपने मायके के लिए घर से निकली थी। उसने बताया कि शाम में मजदूरी करके घर लौटने पर बेटे ने राजकोट से फोन किया जहां उसने बताया कि कालकी बाई हमराई नाम की जगह मिली।
इसके बाद मृतक महिला का पुत्र मौके पर पहुंचा। जहां उसे उसकी मां खून से लतपत मिली। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस की दी। वहीं पुलिस अधिक्षक भवन भूषण यादव ने मीडिया को बताया कि वीडियो देखकर पता चला कि प्रताप सिंह नाम के व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया है।
प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ और जांच और वीडियो देखने पर सामने आया कि आरोपी शराब नशे में धुत्त था। इस दौरान उसे लगा कि वह भगवान शिव का अवतार है और वह बुजुर्ग महिला को हत्या करने के बाद जीवित कर देगा। इसके बाद आरोपी ने बुजुर्ग महिला को पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया।
सोशल मीडिया में उठ रही हैं आरोपी को फांसी की सजा देने की मां
पढ़ें :- संसद में नितिन गडकरी,बोले सही काम न करने वाले ठेकेदारों को डलवा देंगे बुलडोजर के नीचे
सोशल मीाडिया के ट्वीटर हैंडल पर आरोपी प्रताप को फांसी की सजा देने की मांग उठ रही है। साथ ही #पाखंडी_प्रताप_को_फांसी_दो ट्रेंड कर रहा है।