छी..छी..सबसे पहला शब्द जो आपके मन में आएगा वो यही होगा। आप भी सोच रहे होंगे भला ऐसा कैसे हो सकता है। कोई ऐसा कैसे कर सकता है।
पढ़ें :- Video : बिजनौर में 3 बच्चों की मां शौहर का घर छोड़ प्रेमी संग फरार, वीडियो जारी ससुराल वालों को दी ये हिदायत
या फिर आप सोच रहे होगे भला इतना गंदा कौन हो सकता है जो किसी का थूक खरीदें। दरअसल, लतीशा जोन्स नाम की एक लड़की अपने थूक को बोतल में भर बेचकर कर हर महिने लाखों कमाती है।
हैरानी वाली बात तो यह है कि लतीशा अपने थूक से करीब पचास लाख रुपये तक कमा लेती है। लतीशा अपने थूक को बोतलों में भरकर बेचती है। इससे वह हर महीने 41 लाख रुपये से अधिक कमाने का मौका दे रहा है।
लतीशा जोन्स ने अपने सपनों को पूरा करने के लिए यूनिवर्सिटी में बायोमेडिकल साइंस की पढ़ाई शुरू की। उन्हें फीस देने के लिए पार्ट-टाइम जॉब करने की जरूरत पड़ी।
यह अजीबोगरीब बिजनेस उन्हें पैसे कमाने का अनोखा रास्ता अपनाया है। यह तरीका अपनाने से उनके सभी कर्ज चुकता हो गए। साथ ही अपने लिए एक घर भी खरीद लिया है। लड़की ने कहा कि मुझे लोगों ने अजीबोगरीब तरीके से थूक की डिमांड की।
पढ़ें :- Unnatural $ex With Dog : कुत्ते के साथ महिला बनाती थी अप्राकृतिक संबंध का वीडियो, हुई इतने साल की जेल,2 लाख 27 हजार रुपए लगाया जुर्माना
एक शख्स ने कहा कि मुझे आप अपना थूक दीजिए मैं तीन सौ पाउंड दूंगा। ऐसे में, मैंने अपने थूक को बेचना शुरू कर दिया। उसने मुझसे मेरी बैंक की डिटेल्स मांगी और फिर मेरे अकाउंट में पैसे आ गए।
आपको भरोसा नहीं होगा कि यह कैसे हुआ। वह एक दिन में तीन बोतल तक अपना थूक भर लेती है। एक शख्स तो मुझसे करीब डेढ़ लाख रुपये तक के थूक खरीद चुका है।