उत्तर प्रदेश के हापुड़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां ट्रैक्टर मालिक का चालान सिर्फ इसलिए काट दिया क्योंकि उसने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह पूरा मामला हापुड़ के गांव सलाई का है, जहां के निवासी खुशी मोहम्मद के पास एक ट्रैक्टर है। जिसका इस्तेमाल वह खेती करने के लिए करता है।
पढ़ें :- Viral video: कन्नौज में एक लड़की ने जेंडर चेंज कराकर दूसरी लड़की से की शादी
शुक्रवार को हेलमेट न पहने होने के कारण एक हजार रुपए का चालान काट दिया गया। काटे गए चालान का मैसेज उसके फोन पर आया। जिसे देख उसके होश उड़ गए। पीड़ित ने बताया कि जिस समय ये चालान काटा गया, उस समय उनका टैक्टर घर में ही खड़ा था।
मीडिया में पीड़ित ने कहा कि शुक्रवार की दोपहर वह घर पर ही था और उस दिन उनका ट्रैक्टर घर पर ही खड़ा था। अचानक उनके मोबाइल फोन पर ट्रैक्टर का चालान कटने का मैसेज आया। मैसेज प्राप्त होते ही पहले तो उन्हें इस पर विश्वास नहीं हुआ।
इसके बाद पीड़ित ने इस मामले में ऑनलाइन जानकारी प्राप्त की तो सामने आया कि उनका एक हजार रुपये का चालान बिना हेलमेट के ट्रैक्टर चलाने के लिए काटा गया है। पीड़ित के अनुसार चालान में फोटो एक बाइक की दी हुई है। पीड़ित का कहना है कि चालान होने के बाद से वह परिवहन विभाग के अधिकारियों से मिलने के लिए उनके ऑफिस के चक्कर लगा रहा है, पर कोई सुनवाई नहीं है। पीड़ित के अनुसार, चालान में फोटो एक बाइक की दी हुई है। उनका कहना है कि एक ही नंबर पर दो वाहन के रजिस्ट्रेशन कैसे हो सकते हैं।