Shocking Video: उत्तराखंड समेत कई राज्यों में बाढ़ का कहर बरप रहा है। लगातार बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं पर्यटकों के लिए ऐसी जगहों पर जाना मौत के मुंह में जाने के बराबर है।
पढ़ें :- Nepal Earthquake : नेपाल में 4.8 तीव्रता से आया भूकंप, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और चम्पावत जिले की कांपी धरती
बारिश की वजह से कई जगहों पर पहाड़ दरकने और लैंडस्लाइड के मामलों भी सामने आ रहे है। इस बीच चमोली पुलिस ने सोशल मीडिया के ट्वीटर हैंडल पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करके पुलिस ने बारिश के दिनों में झरने के नीचे न जाने की अपील की है।
बरसात के मौसम के दौरान पहाड़ो में झरनों के नीचे नहाने से बचें। pic.twitter.com/bY9Xs08zxw
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) August 20, 2023
पढ़ें :- Shocking video: आग के साथ गजब स्टंट करती दिखी लड़की, हैरतअंगेज करतब देख लोगों के उड़े होश
बीते कई दिनों से बारिश और बाढ़ के कहर की खबरें सामने आ रही है। जिसमें कहीं पूरी पूरी इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढही जा रही हैं तो कहीं पहाड़ी इलाकों में यात्रियों की कार के पास पहाड़ से मलबा गिर रहा है तो कहीं पानी ने तबाही मचा रखी है।
कुछ जगहों पर सड़कों पर मलबा गिरने से यातायात पूरी तरह से ठप रहा। फिलहाल इस बीच चमोली पुलिस ने एक दिल दहला देने वाला खौफनाक वीडियो शेयर किया जिसमें कुछ लोग झरने के नीचे नहाते हुए मौज मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
इतने में अचानक पहाड़ी के ऊपर से मलबा आकर गिरते देखा जा सकता है। इस हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। फिलहाल पुलिस ने इस खौफनाक वीडियो को शेयर करते हुए उत्तराखंड चमोली पुलिस ने अपील करते हुए लिखा है कि बारिश के मौसम में पहाड़ों में झरनों के नीचे नहाने से बचें।