Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Shocking Viral Video: लाचार पति और बेबस पिता महिला का शव बांस पर गठरी बांध कर पहुंचा शमशान घाट, जानें पूरा मामला?

Shocking Viral Video: लाचार पति और बेबस पिता महिला का शव बांस पर गठरी बांध कर पहुंचा शमशान घाट, जानें पूरा मामला?

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Image Source Google

Shocking Viral Video: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के झूंसी से हैरान कर देने वाला मामले सामने आया है। यहां एक मजबूर पति के पास अपनी पत्नी का अंतिम संस्कार कर देने की व्यवस्था न हो पाने पर,,,बेबस पिता और पति ने अपने कंधों पर बांस में महिला की गठरी बनाकर किया अंतिम संस्कार।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

इंसानियत को शर्मसार करने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रयागराज के झूंसी के नीबी गांव का है। जहां एक मजदूर की पत्नी की बीमारी की वजह से मौत हो गई। बेबस पति के पास अपनी पत्नी के अंतिम संस्कार के लिए पैसे न होने के कारण बेबस पति और लाचार पिता ने अपने कंधों पर बांस में कपड़ा बांधा और महिला को शमशान घाट तक पहुंचाया।

पढ़ें :- साइबर खतरों को पहचानने और निवारक कदम उठाने के लिए पूरी तरह रहें तैयार : मोहित अग्रवाल

जिस सड़क से भी वे गुजरे यह देख लोग हैरान रह गए। शमशान घाट तक जाते जाते जब वो थक गए तो रास्ते में गठरी को सड़क पर रख दिया। शव को सड़क पर रखते है लोगो ने देख इसकी वजह पूछी। दोनो ने जब पूरा मामला लोगो को बताया तो ये बात सुन लोग सिहर गए।

प्रयागराज में गंगापार झूंी में बांस में कपड़ा बांधकर एक महिला का शव ले जा रहे उसके पति और पिता की पुलिस और राहगीरों े हेल्प की। झूंसी के थाना प्रभारी उपेन्द्र प्रताप सिंह ने मीडिया को बताया कि नीबी गांव में मुसहर जाति के लोग पत्तस बेचकर जीवन यापन करते है।

उन्हीं के समुदाय के नखूड़ू की पत्नी अनीता काफी समय से बीमार थी। शुक्रवार को बीमारी के चलते उसकी मौत हो गई। महिला के परिवार के पास शव को वाहन ले जाने के लिए पैसे नहीं थे। इसलिए उन्होंने न तो कोई एंबुलेंस बुलाया और न ही शव ले जाने वाला कोई वाहन बुलाया।

घाट करीब होने की वजह से पति नखूड़ू और पिता मैनेजर बांस में चादर बांधकर श को उसी में ले जा रहे थे। राह चलते लोगो ने देखा तो पुलिस तो इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि छतनाग चौकी प्रभारी नवीन सिंह ने उनसे पूछताछ की। एक ई रिक्शा की मदद से शव को शमशान पहुंचाया गया। दाह संस्कार के लिए राह पर चलने वालों ने मिलकर कुछ पैसों की मदद से महिला का अंतिम संस्कार कराया।

पढ़ें :- KGMU Foundation Day : सीएम योगी, बोले-पैसे की कमी नहीं, सेवाओं को बेहतर करने के बारे में सोचें और अच्छा व्यवहार करें
Advertisement