सोशल मीडिया में एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक कुत्ता मरीज को मिलने वाला दूध और खाना खाते हुए दिखाई दे रहा है। किसी ने इस दौरान वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। अब सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
पढ़ें :- Viral video: मारपीट और अश्लील डांस के बाद दिल्ली मेट्रो में भजन और जयकारों वाला वीडियो वायरल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन के हाथ पैर फूल गए। सीएमओ ने घटना के जांच के आदेश दिए है। बताया जा रहा है कि वीडियो अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का बताया जा रहा है।
#ViralVideos मुरादाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती मरीज का खाना खा गया आवारा कुत्ता। #muradabad pic.twitter.com/gRXzW1QzoC
— princy sahu (@princysahujst7) October 11, 2023
पढ़ें :- Girl Dance Video: आज की रात सॉन्ग पर दिल्ली मेट्रो में लड़की करने लगी डांस, और फिर ....
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मरीज बेड पर लेता हुआ है। एक कुत्ता बेड के पास रखा मरीज का खाना और दूध पी रहा है। इस दौरान अस्पताल में मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल के कैमरे में इस नजारे को कैद कर लिया और वायरल कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस अस्पताल की हालत बहुत खराब है। वहां आवारा कुत्ते घूमते रहते है और मरीजों के बेड पर चढ़ जाता है। कई बार अस्पताल प्रशासन से इसकी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मामले में सीएमओ कुलदीप सिंह ने मीडिया को बताया कि वीडियो संज्ञान में है। मामले की जांच की जा रही है। इस बात का प्रबंध किया जा रहा है कि आवारा जानवर हॉस्पिटल के वार्ड में न घुस पाएं।