Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Flipkart पर अब शॉपिंग हुई महंगी! इस चीज पर लगेंगे एक्सट्रा चार्ज

Flipkart पर अब शॉपिंग हुई महंगी! इस चीज पर लगेंगे एक्सट्रा चार्ज

By Abhimanyu 
Updated Date

Shopping on Flipkart : लोग अच्छे डिसकाउंट और समय की बचत के लिए फ्लिपकार्ट (Flipkart) जैसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म (Online Shopping Platforms) का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अगर इन ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर ही यूजर्स से एक्स्ट्रा चार्ज वसूला जाए तो क्या होगा। दरअसल, फ्लिपकार्ट ने यूजर्स पर महंगाई का नया बोझ डालना शुरू कर दिया। इस प्लेटफॉर्म की तरफ से हैंडलिंग फीस (Handling Fees) के नाम पर एक्स्ट्रा चार्ज (Extra charge) लिया जा रहा है।

पढ़ें :- 12GB RAM और 50MP कैमरे के साथ मोटोरोला का धांसू फोन लॉन्च; चेक करें कीमत और फीचर्स

बता दें कि हैंडलिंग (Handling Fees) वो फीस होती है, जो चेकआउट के वक्त किसी भी बिलिंग में जोड़ी जाती है। हैंडलिंग फीस में स्टोरेज, पैकिंग, और ऑर्डर भेजने के खर्च को जोड़ा जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर यूजर्स से 6000 रुपये के बिल पर 49 रुपये हैंडलिंग फीस (Handling Fees) के तौर पर वसूले जा रहे हैं। कंपनी की ओर से पहले से ही सेलिंग फीस के साथ पैकेजिंग फीस (Packaging Fees) ली जाती है। ऐसे में हैंडलिंग फीस वसूलने से यूजर्स जेब पर काफी असर पड़ेगा।

Advertisement