मुंबई: आजकल हालात ऐसे हैं कि किसी लड़का लड़की पर भरोसा कैसे किया जा सकता है प्यार किसी और से शादी किसी और से। शादी के बाद इनमे में से कोई खुश नहीं रहता है तो आखरी में किसी एक को जुदाई का गम सहना पड़ता है।
पढ़ें :- Monalisa ने रिवीलिंग ड्रेस पहन शेयर की हॉट फोटो, देखें तस्वीरें
इसी पर आधारित शार्ट फिल्म ‘एक ऐसा प्यार ‘जो राइट च्वाइस एंटरटेनमेंट के बैनर द्वारा बनाई गई है। इसे राइट च्वाइस एंटरटेनमेंट यूटूब चैनल (Right Choice Entertainment Youtube Channel) पर रिलीज़ भी किया गया है जिसमे मुख्य भूमिका में संतोष राज हैं जिनकी इसके पहले 4 शार्ट फिल्में, 2 एल्बम और कुछ फीचर फिल्में भी आ चुकी हैं। इस फिल्म के निर्देशक एस जे और निर्माता राइट च्वाइस एंटरटेनमेंट है।
संतोष राज अपने नेचुरल अभिनय से जाने जाते हैं। कोई भी रोल करते है उस करेक्टर में जान डाल देतें हैं। हाल ही में संतोष राज की शार्ट फिल्म लोन रिलीज़ हुई थी जिसे लोगों ने खूब पसंद किया।