Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. क्या मिलना चाहिए दिनेश कार्तिक को भारतीय टीम में मौका? किस रोल में किया जाए शामिल गावस्कर ने बताया

क्या मिलना चाहिए दिनेश कार्तिक को भारतीय टीम में मौका? किस रोल में किया जाए शामिल गावस्कर ने बताया

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। आईपीएल 2022 के सत्र में भारतीय टीम के क्रिकेटर दिनेश कार्तिक काफी शानदार फार्म में नजर आ रहे हैं। अभी तक दिनेश कार्तिक ने अपनी बैटिंग से बहुत प्रभावित भी किया है। आखिरी ओवरों में बड़े से बड़े टारगेट को हासिल करने और टीम को बड़े टारगेट तक पहुंचाने में कार्तिक ने अहम भूमिका निभाई है। अब सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हो गया है कि क्या दिनेश कार्तिक को अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चुना जाना चाहिए?

पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : ICC ने जारी किया चैंपियंस ट्रॉफी टूर का नया शेड्यूल, जानें भारत कब आएगी ट्रॉफी?

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट सुनील गावस्कर ने इसको लेकर अपनी राय दी है और साथ ही बताया कि अगर वह सिलेक्टर होते तो क्या करते। गावस्कर ने आगे कहा, ‘फॉर्म बहुत जरूरी होती है, कहा जाता है कि फॉर्म टेंपरेरी है और क्लास पर्मानेंट है, लेकिन अगर क्लासी खिलाड़ी फॉर्म में हो, तो उसे जरूर टीम में चुना जाना चाहिए। जिस तरह से वह इन दिनों बैटिंग कर रहे हैं, उन्हें बल्लेबाज के तौर पर टीम में चुना जाना चाहिए और फिर विकेटकीपिंग ऑप्शनल होनी चाहिए।’

दिनेश कार्तिक 36 साल के हैं और गावस्कर ने कहा कि उनकी उम्र और फिटनेस को लेकर चिंता नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘आप उनकी उम्र के बारे में मत सोचिए, वह 20 ओवर विकेटकीपिंग करते हैं और फिर बैटिंग भी करते हैं, वह भी इतनी गर्म परिस्थितियों में। उनको उनकी फॉर्म के आधार पर देखा जाना चाहिए। विकेटकीपर के ऑप्शन देखें तो केएल राहुल अच्छी फॉर्म में हैं, लेकिन ऋषभ पंत की बात करें तो उनकी फॉर्म थोड़ी हिली हुई है।’

Advertisement