Shrenu Parikh and Akshay Mhatre Wedding: टीवी कलाकार श्रेनु पारिख (Shrenu Parikh) और अक्षय म्हात्रे (Akshay Mhatre) विवाह बंधन में बंध गए हैं। शादी श्रेनु के गृहनगर वडोदरा में परिवार के सदस्यों और इंडस्ट्री के दोस्तों की मौजूदगी में हुई। इस प्यारे कपल ने गुरुवार (21 दिसंबर) को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस के लिए विवाह समारोह की तस्वीरें शेयर कीं।
पढ़ें :- Priyanka Chopra ने लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग का शेयर किया वीडियो, बोलीं- 'उम्मीद है हम सब आज रात सुरक्षित रहें'
आपको बता दें, श्रेनु ने एक लाल और नारंगी लहंगा पहना था, जबकि अक्षय लाल शेरवानी में कमाल लग रहे थे। तस्वीरों के साथ श्रेनु (Shrenu Parikh) ने लिखा समारोह के कई वीडियो फैन पेज की ओर से इंस्टाग्राम पर साझा किए गए। एक में दोनों को वरमाला पहनाते हुए देख सकते है।
श्रेनु की वेडिंग वेन्यू (Shrenu’s wedding venue) पर दुल्हन के रूप में एंट्री की झलक मिली। इस दौरान श्रेनु को भावुक होते देखा जा सकता है। वेन्यू खुली जगह पर था और पारंपरिक प्रस्तुतियों से इसका आकर्षण और भी बढ़ गया था। अक्षय खुली छत वाली कार में ‘बचना ऐ हसीनों’ गाने पर थिरकते हुए दिखे।
बारातियों को दूल्हे के साथ दिल खोलकर डांस करते हुए देखा जा सकता है। फैंस जोड़े को जमकर बधाइयां दे रहे हैं। श्रेनु और अक्षय सीरियल ‘घर एक मंदिर’ में साथ काम कर चुके हैं। श्रेनु इसके अलावा ‘एक भ्रम सर्वगुण संपन्न’, ‘इस प्यार को क्या नाम दूं – एक बार फिर’, ‘इश्कबाज’, ‘जिंदगी का हर रंग…गुलाल’ जैसे शो में काम कर लोगों के दिलों में जगह बना चुकी हैं। दूसरी ओर, अक्षय को ‘पिया अलबेला’ और ‘इंडियावाली मां’ के किरदारों से काफी शौहरत मिली।