Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Shrenu Parikh Wedding: संगीत में मंगतेर संग हुई रोमांटिक श्रेनु पारिख, वायरल हुआ डांस का वीडियो

Shrenu Parikh Wedding: संगीत में मंगतेर संग हुई रोमांटिक श्रेनु पारिख, वायरल हुआ डांस का वीडियो

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Shrenu Parikh Wedding: टीवी के चर्चित सीरियल इश्कबाज फेम एक्ट्रेस श्रेनु पारिख (Shrenu Parikh) 21 दिसंबर को शादी करने जा रही हैं। 19 दिसंबर को एक्ट्रेस की संगीत सेरेमनी हुई। अभिनेत्री की संगीत सेरेमनी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। विशेष मौके पर उन्होंने जरी, मिरर-वर्क वाला ब्लू कलर (Mirror-work blue color) का लहंगा पहना था।

पढ़ें :- Priyanka Chopra ने लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग का शेयर किया वीडियो, बोलीं- 'उम्मीद है हम सब आज रात सुरक्षित रहें'

लहंगे को मैचिंग चोली के साथ पेयर किया था। खूबसूरत आउटफिट के साथ उन्होंने साइड-पार्टेड खुले बाल, लाइट मेकअप एवं पेस्टल ब्लू स्टोन ज्वैलरी के साथ अपने लुक को पूरा किया। वहीं अक्षय म्हात्रे पिंक कलर के कुर्ता-पायजामा में बेहद कूल नजर आए। संगीत सेरेमनी में अक्षय एवं श्रेनु को रोमांटिक होते देखे गया।

अभिनेत्री की प्री-वेडिंग सेरेमनी की तस्वीरों ने इनके प्रशंसकों का मन खुश कर दिया है। हर कोई अक्षय और श्रेनु की खुशी में खुश नजर आ रहा है। श्रेनु पारिख और अक्षय म्हात्रे की मुलाकात वर्ष 2021 में ‘घर एक मंदिर’ के सेट पर हुई थी। सेट पर ही इनकी दोस्ती हुई तथा बाद में ये दोस्ती प्यार में बदल गई।


कुछ वक़्त पहले ही दोनों ने रिश्ते में आगे बढ़ते हुए शादी करने का निर्णय लिया। एक दिन बाद दोनों ऑफिशियली पति-पत्नी हो जाएंगे। वही फिलहाल दोनों की तस्वीरें और वीडियोस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है जिन पर फैंस जमकर अपना प्यार लूटा रहे है तथा दोनों को कमेंट कर बधाई दे रहे है।

 

Advertisement