Shubman Gill Hospitalized: डेंगू से जूझ रहे भारत के सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल (Shubman Gill) की हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। जिसने भारतीय टीम और फैंस की चिंता को बढ़ा दिया है। प्लेटलेट्स कम होने की वजह से गिल को चेन्नई के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। जिसके बाद 14 अक्टूबर को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ भारत के मैच में उनका खेलना काफी मुश्किल लग रहा है।
पढ़ें :- Mohammed Shami के ऑस्ट्रेलिया जाने को लेकर आया बड़ा अपडेट; रोहित के बैकअप के तौर पर इस खिलाड़ी को मौका
इससे पहले बीसीसीआई (BCCI) ने गिल का हेल्थ अपडेट जारी करते हुए बताया था कि वह टीम के साथ दिल्ली नहीं गए हैं और वह चेन्नई में रहकर ही अपना इलाज करवाएंगे। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो सोमवार शाम को शुबमन गिल के प्लेटलेट्स में कमी आई और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। फिलहाल वह चेन्नई के हॉस्पिटल में ही एडमिट हैं। गिल पहले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच को मिस कर चुके हैं। अब बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ भी वह नहीं खेलेंगे। ऐसे में गिल की जगह ईशान किशन ही रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए नज़र आएंगे।
पहले ऑस्ट्रेलिया और अब अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से बाहर होने के बाद ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि गिल शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच तक फिट हो जाएंगे। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां आईपीएल में गुजरात टाइटन्स की तरफ से खेलते हुए गिल का अब तक रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। हालांकि, उनके खेलने की संभावना बेहद कम है।