Shubman Gill Health Update: भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच वर्ल्ड कप के हाई-वोल्टेज मुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। यह मैच शनिवार 14 अक्टूबर 2023 को अहमदाबाद में खेला जाएगा। लेकिन इस मैच से पहले भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल (Shubman Gill) की हेल्थ चिंता का विषय बनी हुई है। हालांकि, गिल की हेल्थ को लेकर आए ताजा अपडेट भारतीय टीम (Indian Team) और फैंस को राहत देने वाली है।
पढ़ें :- India Won U-19 Women's Asia Cup : भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने जीता एशिया कप, बांग्लादेश को 76 रनों पर किया ढेर
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो युवा बल्लेबाज शुबमन गिल बुधवार को अहमदाबाद पहुंच जाएंगे और बीसीसीआई मेडिकल टीम (BCCI Medical Team) की देखरेख में उनकी रिकवरी जारी रहेगी। ऐसे में उनके पाकिस्तान के खिलाफ मैच में खेलने की संभावना बनी हुई है। हालांकि, बीसीसीआई की ओर से गिल की हेल्थ को लेकर कोई ताजा अपडेट नहीं दिया गया है। इससे पहले डेंगू से पीड़ित गिल रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाये थे।
मैच के बाद गिल इलाज के लिए चेन्नई में ही रुक गए थे और उनके शरीर में प्लेटलेट्स की संख्या एक लाख से कम होने पर एहतियातन उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था। हालांकि, एक रात रुकने के बाद ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। वहीं, बाकी टीम अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के लिए दिल्ली रवाना हो गई थी। भारत और अफगानिस्तान के बीच आज बुधवार को मुकाबला खेला जाएगा।