HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. शुबमन गिल को वनडे में धमाकेदार प्रदर्शन का मिला इनाम, ICC ने इस खास अवॉर्ड से नवाजा

शुबमन गिल को वनडे में धमाकेदार प्रदर्शन का मिला इनाम, ICC ने इस खास अवॉर्ड से नवाजा

Shubman Gill wins ICC Player of the Month award for February: भारत के स्टार ओपनर शुभमन गिल को बुधवार को फरवरी के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया। उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें चुना गया। इस प्रदर्शन में उनकी टीम के चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाना भी शामिल है। गिल ने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स को पछाड़ते हुए यह पुरस्कार जीता। गिल ने इस महीने के दौरान खेले गए पांच वनडे मैचों में 101.50 की औसत और 94.19 की स्ट्राइक रेट से 406 रन बनाए।

By Abhimanyu 
Updated Date

Shubman Gill wins ICC Player of the Month award for February 2025: भारत के स्टार ओपनर शुबमन गिल ने बुधवार को फरवरी 2025 के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जीता है। आईसीसी ने बीते दिनों गिल के अलावा, ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के स्टार ऑल राउंडर ग्लेन फिलिप्स को इस अवॉर्ड के लिए नामित किया था। हालांकि, भारत के युवा बल्लेबाज ने दोनों को पछाड़ते हुए ये अवॉर्ड अपने नाम किया है।

पढ़ें :- ICC ODI Rankings Update: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय सितारों ने वनडे रैंकिंग्स में लगाई छलांग, देखें- लेटेस्ट अपडेट

दरअसल, शुबमन गिल ने फरवरी 2025 के दौरान अपने पांच वनडे मैचों में 94.19 के स्ट्राइक-रेट पर 101.50 की औसत से 406 रन बनाए। इसमें इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में तीन बेहतरीन पारियां- नागपुर में 87, कटक में 60 और अहमदाबाद में 112 शामिल रहीं। भारत ने इस सीरीज को 3-0 से जीता और गिल प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ गिल ने नाबाद 101 रन बनाए और पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 46 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।

गिल के अलावा, ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी फरवरी 2025 के लिए मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ के दावेदारों शामिल रहे, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो शतक जड़े। तीसरे दावेदार न्यूजीलैंड के स्टार ऑल राउंडर ग्लेन फिलिप्स थे। पिछले महीने फिलिप्स ने ब्लैक कैप्स के लिए बल्ले से कमाल दिखाया। पांच वनडे मैचों में उन्होंने 124.21 की स्ट्राइक-रेट से 236 रन बनाए। हालांकि, गिल दोनों से आगे निकलने में सफल रहे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...