Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Sidhdhu Moosewala Murder: सिद्धू मूसेवाला को मेरे ही गैंग ने मारा, जेल में बंद लारेंस बिश्नोई ने कबूला गुनाह

Sidhdhu Moosewala Murder: सिद्धू मूसेवाला को मेरे ही गैंग ने मारा, जेल में बंद लारेंस बिश्नोई ने कबूला गुनाह

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। पंजाब के मशहूर गायक और कांग्रेस के नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या लारेंस बिश्नोई के गैंग ने की है। ये बात कर दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद लारेंस ने खुद कबूली है। दिल्ली पुलिस ने जब लारेंस से सिद्धू मामले में पूछताछ की तो लारेंस ने कहा कि हां मेरे ही गैंग ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की है। बातचीत के दौरान लारेंस ने कहा कि मैने जब टीवी पर ये खबर देखी तो पता चला कि सिद्धू मारा गया है।

पढ़ें :- मनमोहन सिंह के लिए अलग स्मारक की मांग पर भड़कीं प्रणब मुखर्जी की बेटी; कांग्रेस पर भेदभाव का लगाया आरोप!

बता दें कि 29 मई को अपने घर से निकलकर मौसी के घर जा रहे पंजाब के ​मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या अज्ञात बदमाशों के द्वारा गोली मार कर के कर दी गई थी। ये घटना मनसा जिले के जवाहरके नामक जगह पर घटी। सिद्धू की हत्या कराने की जिम्मेदारी लेने की घोषणा कनाडा में रहने वाले डॉन गोल्डी बरार ने फेसबुक के माध्यम से कबूली थी। जो लारेंस बिश्नोई का करीबी भी है। ये दोनों मिल कर बिश्नोई गैंग चलाते हैं। इसके बाद से ही तिहाड़ जेल में बंद लारेंस से लगातार पूछताछ की जा रही है।

Advertisement