Sidhu Moosewala: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Punjabi Singer Sidhu Moosewala) के परिवार से मिलने मानसा के मूसा गांव पहुंचे हैं। वहीं मानसा जिला बार एसोसिएशन (Mansa District Bar Association) ने सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala)के कातिलों का केस न लड़ने का एलान किया है। हालांकि मूसेवाला का केस बार एसोसिएशन नि:शुल्क लड़ेगी। एडवोकेट बिमलजीत सिंह, सर्वजीत सिंह वालिया, रनदीप शर्मा, ललित अरोड़ा, सतिंदरपाल सिंह मित्तल, जगतार सिंह और गुरदास सिंह मान का पैनल गठित किया गया है। मंगलवार को श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह (Giani Harpreet Singh, Jathedar of Shri Akal Takht) भी मूसेवाला के परिवार के साथ दुख प्रगट करने के लिए गांव मूसा पहुंचे हैं।
पढ़ें :- International Tribal Participation Festival : सीएम योगी बोले-बिरसा मुंडा के आदर्शों और संघर्ष को नई पीढ़ी तक पहुंचाएं
इससे पहले मूसेवाला के घर सांत्वना देने के लिए नेताओं का पहुंचना जारी है। सोमवार को राजस्थान कांग्रेस के नेता सचिन पायलट और हरियाणा आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर अपने परिवार सहित मूसेवाला के निवास स्थान पर पहुंचे और मूसेवाला की हत्या की निंदा करते हुए शोकग्रस्त परिवार को ढांढस बंधाया।