Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. UP T20 League: 30 अगस्त से यूपी टी-20 लीग में भिड़ेंगी छह टीमें, आईपीएल के कई सितारे आएंगे नजर

UP T20 League: 30 अगस्त से यूपी टी-20 लीग में भिड़ेंगी छह टीमें, आईपीएल के कई सितारे आएंगे नजर

By Abhimanyu 
Updated Date

UP T20 League 2023: आईपीएल की तर्ज पर यूपी टी-20 लीग (UP T20 League) का आगाज इसी महीने की 30 तारीख से होने जा रहा है। इस लीग में छह टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। गोरखपुर लायंस, कानपुर सुपरस्टार्स, लखनऊ फालकंस, काशी रुद्रास, नोएडा सुपरकिंग्स व मेरठ मावेरिक्स शामिल हैं। इस टी-20 लीग में आईपीएल और भारतीय की जूनियर व सीनियर टीम के लिए खेल चुके कई खिलाड़ी नजर आएंगे।

पढ़ें :- IPL 2025: आरसीबी और केकेआर के नए कप्तानों का नाम आया सामने! विराट कोहली और रिंकू सिंह रेस से बाहर

यूपी टी-20 लीग का आयोजन 30 अगस्त से 15 सितंबर, 2023 तक ग्रीन पार्क में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) करा रहा है। लीग के सभी मैच सफेद बॉल से खेले जाएंगे। मैच का प्रसारण जियो टीवी पर होगा। यूपी टी-20 लीग के लिए छह टीमों के खिलाड़ियों की नीलामी हो चुकी है। नीलामी के दौरान बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने सभी छह टीमों की जर्सी और ट्राफी का अनावरण किया था।

ग्रीन पार्क में 33 मैच होने हैं, ऐसे में नि:शुल्क प्रवेश से ग्रीन पार्क में भीड़ हो सकती है। यूपी टी-20 लीग के डे-नाइट मैच में स्कूली बच्चों को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में निःशुल्क प्रवेश मिलेगा. वहीं, दर्शकों के लिए 100 रुपये की टिकट दर निर्धारित की गई है। 25 अगस्त के बाद से टिकटों की बिक्री ऑनलाइन व ऑफलाइन शुरू होगी।

यूपी टी-20 लीग की छह टीम और उनके खिलाड़ी

1- लखनऊ फॉल्कंस (Lucknow Falcons)

पढ़ें :- ध्रुव जुरेल और रिंकू सिंह समेत कई खिलाड़ियों की चमकी किस्मत, लखपति से बनें करोड़पति

प्रियम गर्ग, यश दयाल, अंजनेया सूर्यवंशी, आराधय यादव, कार्तिकेय जायसवाल, हर्ष त्यागी, कृतय सिंह, जीशान अंसारी, नदीम, शौर्य सिंह, विशाल गौर, मुकेश कुमार, सावन सिंह, विनीत दुबे, मोहम्मद अमान, सत्य प्रकाश, सुधांशु सोनकर, प्रदीप यादव, विक्रांत चौधरी, सुभंग राज।

2- नोएडा सुपर किंग्स (Noida Super Kings)

नितीश राणा, भुवनेश्वर कुमार, सौरभ कुमार, समर्थ सिंह, अल्मास शौकत,प्रशांत वीर, आदित्य शर्मा, नमन तिवारी, कुणाल त्यागी, अर्जुन भारद्वाज, किशन, शिवेन मल्होत्रा, शांतनु, ओशो मोहन, चैतन्य प्रशार, मोहम्मद जावेद, मनीष सोलंकी, रोहित द्विवेदी, निलोपलेंदु प्रताप, तरुण पावडिया।

3- गोरखपुर लायंस (Gorakhpur Lions)

ध्रुव चंद जुरेल, मोहसिन खान, समीर चौधरी, शिवम् शर्मा, अभषेक गोस्वामी, सिद्धार्थ यादव, यशोवर्धन सिंह, विजय कुमार, करण चौधरी, अकिंत चौधरी, सुनील कुमार, ऋषभ बंसल, दिव्यष चतुर्वेदी, कार्तिकेय सिंह, अब्दुल रेहमान, अंशुमान पांडेय, अकिंत राठी, ऋषव राय, विवेक कुमार, पुनीत गुप्ता।

पढ़ें :- Rinku Singh की दलीप ट्रॉफी 2024 में हुई एंट्री; Gill की जगह इनको बनाया गया India A का कप्तान

4- काशी रुद्रांश (Kashi Rudransh)

करण शर्मा, शिवम् मावी, प्रिंस यादव, शिवा सिंह, अटल बिहारी राय, बॉबी यादव, अक्षय दुबे, परिवंशु पांडेय, अरनव बलियान, अंकुर मलिक, कीर्तिवर्धन उपाध्याय, सिद्धार्थ चौधरी, रजत सिंघ्वल, कामिल खान, अभिषेक यादव, सचिन सिंह बिशेम, मिर्जा शाहबाज, अजय सिंह।

5- मेरठ मैवरिक्स (Meerut Mavericks)

रिंकू सिंह, कार्तिक त्यागी, दिव्यांश जोशी, माधव कौशिक, कुणाल यादव, स्वस्तिक चिकारा, पुर्णनक त्यागी, शोएब सिद्दीके, वैभव चौधरी, उवैश अहमद, ऋतुराज शर्मा, अक्षय साइन, योगेंद्र डॉयला, अभिनव तिवारी, पार्थ जैन, जमशेद आलम, रोहित राजपाल, राजीव चतुर्वेदी, कुलदीप कुमार, युवराज यादव।

6- कानपुर सुपरस्टार्स (Kanpur Superstars)

अक्षदीप नाथ, अंकित राजपूत, समीर रिजवी, आकिब खान, जश्मीर धनकर, अंश यादव, आदर्श सिंह, राहुल राजपाल, शानू सैनी, प्रशांत चौधरी, विनीत पंवार, प्रांजल सैनी, कुशाग्र शर्मा, विवेक, अजय कुमार, ऋषभ राजपूत, शिवम् सारस्वत, कार्तिकेय यादव, विशाल पांडेय, शुभ खन्ना।

पढ़ें :- Ravindra Jadeja क्या टेस्ट स्पेशलिस्ट बनकर रह जाएंगे? समझिए चीफ सेलेक्टर Ajit Agarkar के बयान के मायने
Advertisement