नई दिल्ली। टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने श्रीलंका (Sri Lanka) को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी है। तीन मैचों की टी20 सीरीज में बुधवार यानी आज दूसरा मैचा कोलंबो के आर प्रेमदसा स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि, इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया की टीम को बड़ा झटका लग गया है।
पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : ICC ने जारी किया चैंपियंस ट्रॉफी टूर का नया शेड्यूल, जानें भारत कब आएगी ट्रॉफी?
टीम के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) चोट के कारण दूसरे टी20 मैच से बाहर हो गए हैं। बताया जा रहा है कि स्टार्क को मंगलवार को खेले गए मैच के पहले ओवर में बॉलिंग आर्म की इंडेक्स फिंगर (तर्जनी उंगली) में चोट लग गई थी, जसके कारण उसमें से खून बहने लगा था।
हालांकि, इसके बाद भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और 26 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे। वहीं, अब दूसरे टी20 मैच में स्टार्क (Mitchell Starc) की जगह तेज गेंदबाज झाई रिचर्डसन और स्पिनर मिचेल स्वीप्सन में से किसी एक को को ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 10 विकेटों से जीतकर सीरीज में 1—0 की बढ़त बना ली है।