Smartphone News: स्मार्टफोन की बढ़ती डिमांड के बीच घरेलू कंपनियों ने भी कदम तेजी से बढ़ाना शुरू कर दिया है। अब घरेलू कंपनी Lava ने भारतीय बाजार में एक नया फोन लॉन्च किया है। इस फोन में कई बेहतरीन फीचर्स हैं, जो यूजर्स को खूब पसंद आएंगे। दरअसल, इस फोन की कीमत भी ज्यादा नहीं है, जिसके कारण घरेलू बाजार में इसकी डिमांड बढ़ सकती है।
पढ़ें :- iPhone 16 Price Cut : कुछ ही महीनों में आईफोन 16 हुआ सस्ता! चेक करें लेटेस्ट प्राइस
Lava ने नए फोन Lava Blaze NXT को लॉन्च कर दिया है। Lava Blaze NXT, Lava Blaze सीरीज का नया मेंबर है। इस सीरीज को इसी साल जुलाई में पेश किया गया था। Lava Blaze NXT के साथ मीडियाटेक Helio G37 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी।
इसके साथ ही इस फोन में एचडी प्लस डिस्प्ले भी मिलेगा और फोन में तीन रियर कैमरे होंगे। बताया जा रहा है कि इस फोन की कीमत 9,299 रुपये है और इस कीमत में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। फोन को रेड और ग्रीन कलर में खरीदा जा सकेगा, हालांकि फोन की बिक्री के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।