नई दिल्ली। यूपी में कांग्रेस का गढ़ रही अमेठी लोकसभा सीट (Amethi Lok Sabha Seat) पर रोमांचक मुकाबला होने का आसार लग रहा था, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा (Congress candidate KL Sharma) ने शानदार प्रदर्शन किया है। अब तक के मतगणना रूझानों में वह यह सीट बीजेपी से झटकती दिख रही है। बीजेपी के टिकट पर मैदान में उतरीं निवर्तमान सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) चुनाव में लगातार पीछे चल रही हैं। कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरे किशोरी लाल शर्मा 102429 मतों से बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं। बसपा की ओर से मुकाबले में उतरे नन्हे सिंह चौहान कुछ खास नहीं कर पाए।
पढ़ें :- देवरिया में संस्कृति पर्व 26 : आज से भोजपुरी के दिग्गजों का जमावड़ा, देश के कोने-कोने से जुट रहे साहित्यकार, रंगकर्मी और विविध क्षेत्रों के कलाकार
किशोरी लाल शर्मा (Kishori Lal Sharma) की बड़ी बढ़त के बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने ट्वीट कर किशोरी लाल शर्मा (Kishori Lal Sharma) को बधाई दी है। किशोरी भैया, मुझे कभी कोई शक नहीं था, मुझे शुरू से यक़ीन था कि आप जीतोगे। आपको और अमेठी के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई !
किशोरी भैया, मुझे कभी कोई शक नहीं था, मुझे शुरू से यक़ीन था कि आप जीतोगे। आपको और अमेठी के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई ! pic.twitter.com/JzH5Gr3z30
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 4, 2024
पढ़ें :- U19 Asia Cup : भारतीय अंडर-19 टीम ने एशिया कप में किया विजयी आगाज ,वैभव सूर्यवंशी की शानदार बल्लेबाजी से भारत ने यूएई को हराया
अमेठी सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग हुई थी. यहां कुल 54.34 फीसदी वोट पड़े। साल 2019 में भी इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर हुई थी। उस समय बीजेपी के टिकट पर स्मृति ईरानी बड़ी मुश्किल से चुनाव जीत पायी थीं। उन्हें कुल 4 लाख 68 हजार वोट मिले थे। जबकि कांग्रेस के टिकट पर राहुल गांधी 4 लाख 13 हजार 394 वोट पाकर भी 55 हजार वोटों से चुनाव हार गए थे।