उत्तराखंड के चमोली में तपोवन जोशीमठ में पहाड़ी के नीचे उबलते पानी का रहस्य हर किसी को चौंका देता है। एक तरफ पहाड़ों पर बर्फ की चादर ढकी हुई दिखाई देती है। तापमान माइनस में लोगो के दांतों को कीट कीटा देता है। घुमने के लिए बेहद खूबसूरत और आकर्षक जगह है।
पढ़ें :- Big Accident : उत्तरखंड के अल्मोड़ा में बस खाई में गिरी; अब तक 20 लोगों की मौत
वहीं दुसरी तरफ जमीन के अंदर से निकल रहे उबलते पानी लोगो के बीच बेहद आकर्षण और रहस्य का केंद्र हमेशा से रहा है। हर कोई इस उबलते पानी का राज समझ नहीं पाया है। आखिर इतने ठंडे इलाके में भी जमीन से उबलता हुआ पानी कैसे निकलता है।
शौकिंग…..एक तरफ पहाड़ों पर बर्फ की चादर, दूसरी तरफ जमीन से निकलता उबलता पानी..चमोली के तपोवन में खौलता पानी का कुंड…इसका पानी 100 से 150 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर उबलता रहता है… pic.twitter.com/Cmz7H51hAx
— princy sahu (@princysahujst7) July 2, 2023
पढ़ें :- वायुसेना मरम्मत के लिए एयरलिफ्ट कर ले जा रही थी हेलीकॉप्टर, अचानक गिरकर हुआ क्रैश
जमीन के अंदर से गर्म पानी पूरी ताकत से ऊपर की तरफ निकलता नजर आता है। वो भी जमीन के अंदर से खौलता हुआ पानी निकल रहा है। यहां आनेे वाले पर्यटकों के गले में अक्सर ये बात नहीं उतरती कि आखिर ये है क्या चमत्कार या फिर कोई रहस्य।
आखिर इसके पीछे की वजह ही क्या है कि एक तरफ बर्फ की चादर से ढके हुए पहाड़ तो दू,री तरफ जमीन से निकलता उबलता पानी। जिसमें यहां आने वाले कभी अंडे तो कभी आलू उबालते नजर आते है।जोशीमठ के तपोवन में जमीन से निकलते हुए उबलते पानी ने सबको चौंका दिया है।