Snowfall in Kedarnath and Badrinath Dham : देवभूमि उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम की पहली बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। मौसम की पहली बर्फबारी हुई। हिमालयी क्षेत्र में बर्फ की धीमी-धीमी पड़ती फुहारें और ज्यादा सर्द मौसम के संकेत देती दिख रही हैं। मौसम विभाग ने इस सप्ताहांत पर्वतीय जिलों के 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है। केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham), बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) और हेमकुंड साहिब (Hemkund Sahib) में भी हिमपात हुआ।
पढ़ें :- केदारनाथ और हेमकुंड साहिब का अब मिनटों में होगा सफर, मोदी कैबिनेट ने रोपवे योजना को दी मंजूरी
वहीं कुछ जगह बारिश हुई। बारिश-बर्फबारी की वजह से निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई। खबरों के अनुसार,के अनुसार, केदारनाथ में करीब डेढ़ फीट तक बर्फ गिर गई है।। आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है।औली में बर्फबारी से पर्यटकों में उत्साह बढ़ गया। माना जा रहा है कि इस बार उत्तराखंड में अच्छा हिमपात होगा, जिससे यहां पर्यटन कारोबार अच्छा रहेगा।