गाजियाबाद। यूपी (UP) के गाजियाबद जिले (Ghaziabad District) के गोविंदपुरम क्षेत्र (Govindpuram Area) से घरेलू हिंसा का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि 1 जुलाई 2025 को हुई इस घटना का CCTV फुटेज अब वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर बहू (Software Engineer Daughter-in-law) किस तरह अपनी सास को पीट रही है। उसने अपनी सास को घसीटते हुए दीवार पर पटका और बेरहमी से पीटा।
पढ़ें :- सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापिका ने की बच्चों के साथ गंदी हरकत, वीडियो हुआ वायरल, बीएसए ने दिए जांच के आदेश
VIDOE-गाजियाबाद के गोविंदपुरम में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बहु आकांक्षा ने अपनी मां के साथ मिलकर सास सुदेश देवी की बेरहमी से पिटाई की।बहु की ये हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है।#Ghaziabad #SoftwareEngineer #women #viralvideo pic.twitter.com/fZRLlK9hz4
— Pardaphash Today (@PardaphashToday) July 7, 2025
पीड़िता का आरोप है कि उन्होंने घटना के तुरंत बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक एफआईआर (FIR) दर्ज नहीं की गई। सास-ससुर लगातार थाने के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वायरल वीडियो के बाद मामले की निष्पक्ष जांच की मांग तेज हो गई है।
पढ़ें :- आजम खान के बेटे को फर्जी पासपोर्ट के मामले में एमपी- एमएलए कोर्ट ने सुनाई सात साल की सजा
हालांकि, जब सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) वायरल हुआ और सोशल मीडिया पर मामले को लेकर चर्चा होने लगी तब पुलिस हरकत में आई। अब गोविंदपुरम थाने (Govindpuram Police Station) में आकांक्षा और उसकी मां के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।