Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Viral Video : पैसा वसूल करना कोई इस महिला से सीखे , तेल का पैकेट काटने के बाद इन्होने ने एक-एक बूंद का कर डाला हिसाब

Viral Video : पैसा वसूल करना कोई इस महिला से सीखे , तेल का पैकेट काटने के बाद इन्होने ने एक-एक बूंद का कर डाला हिसाब

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

हमारे देश में अक्सर देखने को मिलता है की मम्मी लोग किसी  समान के पैसों का वसूल जब तक अच्छे  से नही कर लेती हैं तब उन्हे कहाँ चैन मिलता है। आज जो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है उसमें कुछ ऐसा ही दृश्य देखने को मिलेगा। तो चलिये जानते हैं की इस वायरल विडियो में क्या खासियत है जिसके वजह से ये इतना वायरल हो गया।

पढ़ें :- Video Viral : मंदिर में आरती शुरू होते ही हस्की मिलाया सुर, यूजर्स बोले- सनातनी कुत्ता

महिला ने पैकेट में बचे तेल की एक-एक बूंद का किया इस्तेमाल

वायरल हो रहे  वीडियो में  दिखाई दे रहा है कि एक महिला ने सरसों के तेल का पैकेट खोला।  इसके  बाद उसने उस तेल के पैकेट को सावधानीपूर्वक एक बोतल में खाली कर दिया। फिर, उसने उस पैकेट को कैंची से काटकर पूरी तरह खोल दिया और बचे हुए तेल का पूरी तरह से इस्तेमाल करने के लिए उस पैकेट को गूंथे हुए आटे से मिला दिया। इतना ही नहीं, उस महिला ने बचे हुए तेल को अपने परिवार वालों के बालों और पैरों में भी लगाया। इस अनोखे तरीके से वह महिला तेल की हर बूंद का इस्तेमाल कर लेती है।

सोशल मीडिया पर तारीफों की बाधे पुल 

इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर पोस्ट किया गया है। अब तक इसे कई लोगों ने देखा है। वीडियो के साथ कैप्शन में दिया  गया है, “भारतीय नारी की असली पहचान, एक-एक पैसे का वसूल करना इसका काम।”। इसके बाद यूजर्स कमेंट सेक्शन में इस जुगाड़ की जमकर कर रहे हैं।  जहां एक यूजर ने लिखा, “भारतीय नारी पैसों की वैल्यू जानती है।” दूसरे ने कहा, “इंडियन देसी मॉम, बिल्कुल इसी तरह होती हैं।”

 

पढ़ें :- Viral Video : रशियन लड़कियों को चाहिए इंडियन लड़का, पाकिस्तानी व्लॉगर ने पूछा था सवाल पाक, इंडिया और बांग्लादेश में चुनना पड़े तो किससे करोगी शादी?
Advertisement