नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को उनके बेबाक बयानों के चलते कई बार ट्रोलर्स का सामना करना पड़ता है। वह उनके बेबाक बयानों के चलते कई बार उनके सोशल अकॉउंट पर गाज गिरती है और वह बंद हो जाते हैं। अब बीते रविवार को अदाकारा ने आरोप लगाया कि इंस्टाग्राम ने उनका पोस्ट को डिलीट कर दिया है जिसमें उन्होंने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी।
पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर
उन्होंने इंस्टाग्राम पर व्यंग्यात्मक चुटकी लेते हुए कहा कि ”इंस्टा एक कोविड फैन क्लब में शामिल है।” आप देख सकते हैं उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में इस बात को काफी मजेदार अंदाज में बयां किया है। कंगना ने अपने शब्दों के माध्यम से अपना गुस्सा जाहिर किया है।
आप देख सकते हैं स्टोरी में अदाकारा ने लिखा है, ”इंस्टाग्राम ने मेरी पोस्ट को डिलीट कर दिया है जहां मैंने कोविड को ध्वस्त करने की धमकी दी थी क्योंकि कुछ लोग आहत थे। मतलब के आतंकवादियों और कम्युनिस्टों के लिए सहानुभूति ट्वीटर पर व्यक्त करते है पर यहां भी एक फैन क्लब है।”
वैसे आप सभी को बता दें कि कंगना ने बीते शनिवार को फैंस को बताया था कि उन्होंने कोविड 19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है और खुद को आईसोलेट कर लिया है। वैसे इससे पहले कंगना उस समय सुर्ख़ियों में आईं थीं जब उनके कई विवादित ट्वीट करने के कारण उनका ट्वीटर अकाउंट भी सस्पेंड कर दिया गया था।