Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Sonali Phogat Case : CCTV व लैपटॉप गायब करने वाला गिरफ्तार , DVR में नहीं है पांच माह का डाटा

Sonali Phogat Case : CCTV व लैपटॉप गायब करने वाला गिरफ्तार , DVR में नहीं है पांच माह का डाटा

By संतोष सिंह 
Updated Date

Sonali Phogat Case : सोनाली फोगाट हत्याकांड (Sonali Phogat Case) मामले में बुधवार  को हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने कंप्यूटर ऑपरेटर शिवम को हिरासत में ले लिया है। अब उससे गहन पूछताछ होगी। उनके पास एक लैपटॉप और फोन मिला है। परिवार ने इस पर डीवीआर (DVR) , लैपटॉप और सीसीटीवी (CCTV) गायब करने का आरोप लगाया था। तो वहीं बुधवार  को पुलिस ने डीवीआर (DVR) भी बरामद कर लिया है।

पढ़ें :- हरियाणा के चुनाव में एक ओर भरोसेमंद भाजपा, तो दूसरी ओर corrupt कांग्रेस : अमित शाह

जांच में सामने आया कि डीवीआर में मार्च माह के बाद की कोई रिकॉर्डिंग नहीं है। सोनाली फोगाट की मौत के मामले में न्याय दिलाने के लिए अब खाप भी आगे आएंगी। पूनिया खाप के राष्ट्रीय प्रवक्ता जितेंद्र छातर ने कहा कि हरियाणा सरकार ने सीबीआई जांच नहीं कराई तो खापों की बैठक बुलाई जाएगी। सोनाली फोगाट के जेठ कुलदीप फोगाट ने कहा कि जल्द ही तेरहवीं के बाद आदमपुर हलके के लोगों की बैठक बुलाएंगे।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फार्म हाउस में मंगलवार को जांच में एक डीवीआर मिली थी। जिसकी जांच पर पता लगा कि इसमें पिछले पांच महीने का कोई रिकॉर्ड नहीं है। इस डीवीआर में मार्च तक की ही फुटेज हैं।

शिवम के मोबाइल कॉल डिटेल खंगालेगी पुलिस

पुलिस शिवम के मोबाइल कॉल की डिटेल भी खंगालेगी। जिसमें पता लगाया जाएगा कि सोनाली की मौत के बाद सुधीर सांगवान ने उसे कितने बजे फोन किया। उस दिन शिवम के मोबाइल पर किस-किस के फोन आए। शिवम किन-किन लोगों के संपर्क में था। लैपटॉप,डीवीआर, दस्तावेज लेकर क्यों गया।

पढ़ें :- BJP ने मुझे तोड़ने की बहुत कोशिश की लेकिन मैं हरियाणा का छोरा हूं....अरविंद केजरीवाल का निशाना

एसएचओ मनदीप चहल (SHO Mandeep Chahal) ने बताया कि गोवा पुलिस आई है। हम शिवम नाम के शख्स से पूछताछ कर रहे हैं। वह यूपी के मेरठ-गाजियाबाद इलाके में था। वह अक्सर अपना फोन स्विच ऑफ कर देता था। आगे की पूछताछ के दौरान हमें एक लैपटॉप और फोन मिला है।

Advertisement