Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Sonali Phogat की बेटी का वीडियो देख भर आएंगी आपकी आंखें, बोली-मां को न्याय और गुनहगार मिले सजा

Sonali Phogat की बेटी का वीडियो देख भर आएंगी आपकी आंखें, बोली-मां को न्याय और गुनहगार मिले सजा

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। बीजेपी नेता, टिकटॉक स्टार  सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) का शुक्रवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया है। पहले ऐसा कहा जा रहा था कि सोनाली फोगाट (Sonali Phogat)  की मौत हार्ट अटैक (Heart Attack)से हुई है। लेकिन गुरुवार को जब सोनाली फोगाट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Sonali Phogat Post Mortem Report) आई तो उसमे कुछ और आया। रिपोर्ट में बताया गया कि एक्ट्रेस के शरीर पर कुछ चोट के निशान थे। इसके बाद ये केस हार्ट अटैक (Heart Attack) से मर्डर की तरफ चला गया। परिवार वालों ने सोनाली के पर्सनल असिस्टेंट सुधीर सांगवान (Personal Assistant Sudhir Sangwan) और उनके दोस्त सुखविंदर के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।

पढ़ें :- viral video: मौत से लड़ रहा शख्स KGMU में इलाज के लिए मांगता रहता जिंदगी की भीख, फिर भी नहीं मिला वेंटिलेटर, मौत

अब इस बीच सोनाली की बेटी यशोधरा  (Sonali Phogat daughter Yashodhra) का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देखकर आपकी आंखे भर आएंगी। वीडियो में बेटी कहती हैं, मेरी मां को न्याय चाहिए। सही जांच होनी चाहिए। जो गुनहगार है उसे सजा मिलनी चाहिए। यशोधरा के साथ सोनाली की बहन भी नजर आ रही हैं। बता दें कि आज सोनाली का अंतिम संस्कार किया गया और यशोधरा ने अपनी मां के पार्थिव शरीर को कंधा दिया। वह अपने आंसू नहीं रोक पा रही थीं। सोनाली फोगाट (Sonali Phogat)   के पार्थिव शरीर को बीजेपी (BJP)के झंडे से कवर किया।

पढ़ें :- Bride Farewell Viral Video: विदाई के समय अचानक रोते-रोते नाचने लगी दुल्हन, फिर हुआ कुछ ऐसा...

सोनाली फोगाट (Sonali Phogat)   अपनी बेटी के काफी करीब थीं। वह सोशल मीडिया पर अक्सर बेटी के साथ वीडियोज शेयर करती थीं जिसमे मां-बेटी खूब मस्ती करते नजर आते थे। जब सोनाली फोगाट (Sonali Phogat)   बिग बॉस गई थीं तब भी वह बेटी से दूर नहीं रह पा रही थीं। वह अक्सर उन्हें याद करती थी। वहीं जब यशोधरा एक दिन उनसे मिलने शो में आई थीं तब सोनाली ने उन पर खूब प्यार बरसाया था।

 

बता दें कि फिलहाल सोनाली की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post Mortem Report)आने के बाद गोवा पुलिस (Goa Police) ने IPC  की धारा 302 के तहत सुधीर और सुखविंदर को हिरासत में लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। वहीं सोनाली के परिवार वाले सीबीआई (CBI) जांच की मांग कर रहे हैं।

Advertisement