सोनौली महराजगंज । आम शहरी को कूड़ेदान में ही कूड़ा डालना चाहिए। यह संदेश लोगों को दिया जाता है, लेकिन बात नपा कर्मचारियों की हो तो वे कहीं भी कूड़ा फेंक सकते हैं। इस छूट का अंदाजा कोतवाली के पास तैयार हो रहे डंपिंग ग्राउंड को देखकर ही लगाया जा सकता है। नपा कर्मियों की लापरवाही से आस-पास के वाशिंदों की जिंदगी नर्क से भी बदतर हो गई है। इस समस्या के लिए शासन भी कम दोषी नहीं है।
पढ़ें :- शादी की सालगिरह पर पहले दूल्हा दूल्हन की तरह तैयार हुए दंपत्ति, और फिर उठाया ऐसा कदम जिसे देख सबके उड़ गए होश
जबकि वहीं पुलिस के अफसर व फरियादियों का आना जाना बना रहता है। शासन एवं नपा की लापरवाही से शहर को सुंदर बनाने का सपना महज कागजी साबित हो रहा है। नगरवासी प्रतिदिन कूड़े, कचरे व उसके ढेर एवं उससे उठती दुर्गध को झेल रहे हैं। कूड़ा डंपिंग ग्राउंड न होने से जहां तहां कूड़ा फेंक दिया जाता है। उचित स्थान के अभाव में नपा कर्मी, सार्वजनिक स्थलों कूड़ा गिरा कर चले जाते हैं। सबसे बदतर स्थिति कोतवाली सोनौली के पास व गांधी नगर वार्ड में सड़क किनारे कूड़े का डंपिंग यार्ड बन गया है जहां नपा की गाड़ियां कूड़ा गिराती हैं। सड़क के किनारे कूड़ा व उसकी दुर्गध स्कूली छात्रों, वाशिंदों तथा वहां से गुजरने वाले राहगीरों की मुश्किलें बढ़ा रहा है।
अधिशासी अधिकारी राजनाथ यादव ने बताया कि डंपिग ग्राउंड के लिए भूमि चिंहित की जा रही है।