एसएसबी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
पढ़ें :- Heartbreaking video: आगरा में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बंपर में फंसे दो युवकों को घसीटता रहा ड्राइवर, नही लगाई ब्रेक
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज : सोनौली कोतवाली क्षेत्र के पिपरहिया चौराहे पर पुलिस, ड्रग विभाग तथा एसएसबी की संयुक्त टीम ने संयुक्त रूप से गश्त के दौरान प्रतिबंधित नशीली दवा,कार सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
गुरुवार को आरोपी के खिलाफ 8/21/23 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ.कौस्तुभ के निर्देश पर पुलिस, ड्रग विभाग, सीमा सुरक्षा बल की संयुक्त टीम गश्त के दौरान पिपरहिया चौराहे के पास एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर यूपी 53 ईएल 6492 कार दिखा.संदेह होने पर कार की तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान 70 शीशी ओनरेक्स सीरप व 33 शीशी रेक्साटोक्स सीरप के साथ एक व्यक्ति को पकड़ कर कोतवाली लाया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम सफात अली (43) बाल्मीकि नगर सोनौली जनपद महराजगंज बताया.जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया.
इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह, सोनौली कोतवाली प्रभारी अभिषेक सिंह, ड्रग निरीक्षक शिव कुमार नायक, सीमा सुरक्षा बल जयंता घोष की टीम व पुलिस टीम आदि मौजूद रहे।