Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सोनौली:ट्रक में मिला आठ फुट लम्बा जहरीला साँप मचा हड़कंप

सोनौली:ट्रक में मिला आठ फुट लम्बा जहरीला साँप मचा हड़कंप

By Editor-Vijay Chaurasiya 
Updated Date

सोनौली महराजगंज . भारत-नेपाल सीमा सोनौली के रास्ते नेपाल जा रही एक ट्रक में जहरीला साँप मिलने से हड़कंप मच गया। ट्रक चालक सोनौली कस्टम बेरियर के निकट गाड़ी बन्द कर कूद गया। मौके पर पहुची सोनौली पुलिस स्थानीय लोगो की मदद से ट्रक के केबिन से साँप को पकड़ कर रोहिन नदी में छोड़ दिया।

पढ़ें :- Lucknow News: मृत्युंजय गैस पर मनाया गया ग्राहक दिवस, संचालक ने बताए सुरक्षा के उपाय

रविवार की सुबह करीब 9 बजे आंध्रप्रदेश से केला लोड कर ट्रक चालक सोनौली पहुचा और नेपाल जाने के दौरान अभी वह सोनौली कस्टम चेक पोस्ट के पास पहुचा था। कि उसे फुफकार की आवाज सुनाई दी। पीछे देखा तो उसके होश उड़ गए और वह राष्ट्रीय राजमार्ग पर ही ट्रक को छोड़कर कर नीचे कूद गया। इससे करीब एक घटे जाम की स्थिति हो गयी। ट्रक में साँप की सूचना के बाद आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। साँप को देखने के लिए लोगो की भीड़ एकत्रित हो गयी।सूचना के बाद पहुची सोनौली पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से साँप को पकड़ लिया गया।

चौकी प्रभारी सोनौली अशोक कुमार ने बताया कि स्थानीय व्यापारी बबलू श्रीवास्तव और अन्य लोगो की मदद से 30 मिनट की मशक्कत के बाद आठ फिट लम्बे जहरीले सांप को पकड़ा। जिसे रोहिन नदी में छोड़ दिया गया।

पढ़ें :- Viral video: आगरा में थाने के सामने महिला को अचानक उठा प्रसव दर्द, पुलिसकर्मियों ने सड़क पर कराया डिलीवरी
Advertisement